Top 5 Online App For Instant Loan. लोगों को आज के समय में पैसे की जरुरत कब किसी को पड़ जाए यह कभी भी पता नहीं होता है। जिससे बैंक से लोन लेना आम बात है, इन दिनों कंपनियों इस्टेंट लोन दे रही है। जिससे व्यक्तियों को यहां पर आवेदन करने के लिए सिर्फ वेबसाइट या ऐप पर जाना है। यहां पर मांगी गई जरुरी डीटेल्स भरनी है और आप का आवेदन कंपनी प्रोसेस कर योग्यता पूरी करते हैं। तो यहां पर आप को लोन बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
आज हम आप को यहां पर ऐसे टॉप 5 ऑनलाइन अप्लीकेशन (Top 5 Online App For Instant Loan) के बारे में बता रहे हैं, तो यूजर को इस्टेंट लोन देने का काम करती है, जिससे लोगों को आवश्यकता पड़ने पर पैसे मिल जाते है। यह ऑनलाइन अप्लीकेशन कौन से हैं, जो इस्टेंट लोन दे रहे है, यहां पर जानते हैं।
Read More:-UPI Credit Line: बस एक क्लिक में पाएं लोन, इस तरह करें ये सर्विस एक्टिवेट, जानिए प्रोसेस
बजाज फिनसर्व (Top 5 Online App For Instant Loan)
देश के नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज में बजाज फिनसर्व का बड़ा नाम है। जो बजाज फिनसर्व पर्सनल फाइनेंसिंग में सबसे प्रमुख ब्रांडों भी है। कंपनी भारत में सबसे अच्छे इंस्टेंट लोन ऐप में से एक है। कंपनी के बताए गए पोर्टल पर आप बजाज फिनसर्व से बिना कोई ज़मानत रखे ₹25 लाख तक का पर्सनल लोन ले (Top 5 Online App For Instant Loan) सकते हैं।
बजाज फिनसर्व की स्थापना 2007 में हुई। कंपनी यहां पर अपने ग्राहकों न्यूनतम पर्सनल लोन ₹30,000 और अधिकतम पर्सनल लोन ₹25,00,000 तक दे रही है। पात्रता मानदंड में आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए और उम्र 21-80 वर्ष होनी चाहिए। कंपनी यहां पर मासिक आय न्यूनतम 25,001 रुपये तक मांग रही है। आप बजाज फिनसर्व के ऐप को Google Play Store डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
Download कैसे करे
Step 1: Download the Bajaj Finserv App
https://bfl.onelink.me/857331112/REFERANDEARN
Step 2: हमारा referral code डाले : 3ZQK05 or 519081754853 while creating your UPI
Step 3: उसके बाद अपना बैंक खाता जोड़े
Step 4: सारी सेटिंग करने के बाद किसी भी अपने मित्र या घर बालो को 1 रुपए भेजे
PaySense (Top 5 Online App For Instant Loan)
देश में सबसे अच्छे इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप में से एक PaySense है। जो मुंबई में सायाली करंजकर और प्रशांत रंगनाथन द्वारा स्थापित किया गया है। PaySense ने लोन के वितरण के लिए कई कंपनियों से साझेदारी की है, जिसमें IIFL, क्रेडिट सैसन इंडिया, फुलर्टन और PayU फाइनेंस जैसे RBI के साथ पंजीकृत NBFC/बैंकों के साथ साझेदारी की है।
यहां पर कंपनी नौकरी पेशेवर या कोई सेल्फ एम्प्लॉयी व्यक्ति इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर्सनल लोन पाने के लिए न्यूनतम वेतन ₹18,000 प्रति माह है। अगर कोई सेल्फ सेल्फ एम्प्लॉयी व्यक्ति हैं, तो न्यूनतम ₹20,000 प्रति माह कमाते हैं, वे PaySense इंस्टेंट लोन ऐप से लोन ले सकते हैं। कंपनी के पास में ऐप और वेबसाइट दोनों हैं, जहां आवेदन कर सकते हैं।
PaySense ने अपने वेबसाइट पर बताया है, कि लोन ऐप की ब्याज दर घटती हुई शेष राशि के आधार पर 16% से 36% (APR) है। लोग PaySense से इंस्टेंट पर्सनल लोन का उपयोग होम रेनोवेशन लोन, लैपटॉप लोन और शादि के रूप में कर सकते हैं। दरअसल आप Google Play Store से PaySense ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
ZestMoney (Top 5 Online App For Instant Loan)
हाल के साल में ZestMoney तेजी से उभरकर आया एक खास ऐप है। जिसकी स्थापना 2015 में हुई। यह कंपनी भी तुरंत लोन पाने का एक इंस्टेंट तरीका प्रदान करता है। ऐप पर लोन के लिए आवेदन करने में बस कुछ ही मिनट लगते हैं। आप अपने लोन का भुगतान डिजिटल रूप से EMI में कर सकते हैं और अपनी EMI पर 100% कैशबैक कमा सकते हैं।
ZestMoney यहां पर न्यूनतम लोन ₹1,000 से अधिकतम ₹10,00,000 कर लोन दे रही है। कंपनी यहां पर अन्य कोई पहले और लोन चुकता होने पर शुल्क नहीं चार्ज कर रही है। कंपनी लोन के भुगतान के लिए 3 महीने से 36 महीने तक ऑप्सन दे रही है। ZestMoney के ऐप को Google Play Store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
होमक्रेडिट (Top 5 Online App For Instant Loan)
देश के सबसे सबसे पुराने मनी-लेंडिंग में से एक होमक्रेडिट है। होमक्रेडिट ने इस समय कई कॉडिशन में लोन देने का काम शुरु किया है, जिससे आवेदक होमक्रेडिट लोन ऐप आपको शिक्षा ऋण या चिकित्सा आपात स्थिति आदि जैसी आपकी वित्तीय समस्याओं पर लोन आवेदन कर सकते हैं। कंपनी कम से कम ₹10,000 औऱ अधिकतम ₹2,40,000 तक की लोन राशि प्रदान करता है। यहां आपको 6 से 51 महीनों की अवधि के भीतर आसान EMI में इसे चुकाने का ऑप्सन भी मिलता है।
कंपनी यहां पर प्रसंस्करण शुल्क का 5% तक शुल्क लिया जाता है। पात्रता मानदंड में आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। जिससे लोन के आवेदन के लिए 19-68 वर्ष की आयु तक हो। कंपनी केवल वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्तियों को लोन दे रही है। होमक्रेडिट के ऐप को Google Play Store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
Dhani (Top 5 Online App For Instant Loan)
देश में पर्सनल लोन प्रदाता कंपनियों में से एक Dhani भी है, जो इंडियाबुल्स वेंचर्स द्वारा समर्थित है। कंपनी एक लीडिंग कस्टमर वेस रखती है। धनी लोगों को किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी कारण से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा दे रही है। कंपनी यहां पर बिना किसी भौतिक दस्तावेज़ के, आप कुछ ही समय में अनसिक्योर्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस ऐप डाउनलोड करना है और आवेदन में अपना पैन, आधार नंबर और पता प्रदान करना है।
ऐप के दावे के अनुसार दस्तावेज प्रोसेस में लोन राशि कुछ ही मिनटों में बैंक खाते में वितरित कर दी जाती है। आप 3 से 36 महीनों के भीतर लोन चुका सकते हैं। यहां पर कंपनी न्यूनतम पर्सनल लोन ₹1,000 औऱ अधिकतम पर्सनल लोन ₹15,00,000 दे रही है। हालांकि कंपनी यहां पर पर्सनल लोन पर न्यूनतम 3% प्रोसेसिंग शुल्क के रूप चार्ज कर रही है। Dhani के ऐप को Google Play Store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
जरुरी दस्तावेज़ (Top 5 Online App For Instant Loan)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- कर्मचारी पहचान पत्र
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
- बैंक विवरण
- पिछले तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
Read More:- Investment In FD: एफडी में निवेश करने से पहले जानें काम की 5 बातें वर्ना हो भारी नुकसान!
Union Bank Personal Loan Apply: चुटकियों में हासिल करें 1 लाख तक लोन, जानिए प्रोसेस
ऐसे करें Instant Loan आवेदन (Top 5 Online App For Instant Loan)
- आप सबसे पहले किसी भी कंपनियों के ऐप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इंस्टॉल करने के बाद आप अपनी लोन पात्रता की जांच करें।
- जहां पर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
- आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने तक की अवधि चुननी होगी।
- कंपनी के ऐप पर हर महीने चुकाई जाने वाली EMI की गणना देख सकते हैं।
- जिससे EMI कैलकुलेटर भी मिल जाएगा।
- अब आप समय अवधि सेलेक्ट करने के बाद में
- बताए गए बैंक खाते में लोन राशिक्रेडिट कर दी जाएगी।
निष्कर्ष
इस लेख में Top 5 Online App For Instant Loan की जानकारी दी है, जिससे आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे कभी इस तरह के Instantलोन जरुरत होने पर आप को आवेदन में सुविधा होगी। जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन का आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लोन संबधी कदम आप का निर्णय होगा।
1 thought on “Top 5 Online App For Instant Loan: इमरजेंसी में तुरंत मिलेगा पैसा, जानिए कैसे”