SIP Vs Lumpsum: म्यूचुअल फंड में कैसे मिलेगा मोटा रिटर्न, जानिए खास तरीका

SIP Vs Lumpsum. देश में निवेश के प्रति लोग जागरुक होते चले जा रहे हैं। लोग फिक्स डिपॉजिट, आरडी और सरकारी स्कीमों के बजाए शेयर बाजार से संबंधित योजनाओं में निवेश ऑप्शन देख रहे हैं। अगर आप भी इस दिवाली अपने आप को निवेश का तोहफा देना चाहते हैं। तो आपके लिए एक बड़ा मौका है। हम आपके यहां पर म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) के तहत अगर आप निवेश करना चाहते हैं। तो आप ऐसे निवेश कर सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में दो तरीके मिलते हैं, जिसमें पहला हर महीने की रकम का एसआईपी (Systematic Investment Fund) और एकमुश्त ( Lumpsum) है। इन तरीकों में से कौन सा फायदेमंद आपके लिए हो सकता है। इस लेख में इनके बारे में बात करेंगे। जिससे आप भी अपने लिए म्यूचुअल फंड में SIP Vs Lumpsum में से सही तरीका अपना कर निवेश शुरु करें।

SIP Vs Lumpsum: म्यूचुअल फंड में कैसे मिलेगा मोटा रिटर्न

अगर आप भी उन लोगों में से एक है। जो शेयर बाजार की स्कीम में निवेश करना चाहते हैं। जिसमें जिससे जोखिम कम रहे और उच्च ब्याज से कमाई हो आपके लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।

देश में इस समय डीमैट खाताधारक की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे यह माना जा रहा है कि लोग अपने लिए निवेश कर अच्छी वेल्थ बनाना चाहते हैं। ध्यान देने वाली बात तो यह है कि अगर आप इनवेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां पर निवेश योजनाओं के बारे में खास जानकारी रखनी (SIP Vs Lumpsum) होगी।

Read More:-Bank Of India Personal Loan: अब आसानी से मिलेगा 25 लाख तक लोन, इन जरूरी स्टेप्स के करें आवेदन

Union Bank Personal Loan Apply: चुटकियों में हासिल करें 1 लाख तक लोन, जानिए प्रोसेस

SIP Vs Lumpsum: म्यूचुअल फंड में होगी बंपर कमाई

दरअसल म्यूचुअल फंड में निवेश करने का आपको दो तरीके से मिलता है। जिसमें सबसे पहला कोई 500 रुपए शुरुआत से और अपने फाइनेंस गोल के मुताबिक हर महीने की एसआईपी शुरु कर सकते हैं। जबकि दूसरा ऑप्सन है एकमुश्त राशि को जमाकर निवेश कर देते है। हालांकि ऐसे कई लोग होते हैं, जिनके पास में एकमुश्त राशि नहीं होती है, जिससे एसआईपी करना का तरीका अपनाते है।

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान करते हैं। लेकिन इन दिनों ऑप्शन में कौन सा बेहतर होगा उन बातों को जाने बगैर आप निवेश न करें। क्योकि आप को बेहतर रिटर्न के लिए कुछ जरूरी बातों को जानना आवश्यक है।

SIP Vs Lumpsum में कौन है आप के लिए बेहतर

हाल मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है, कि लोग निवेश की ओर इतनी ज्यादा संख्या में जा रहे हैं और शेयर मार्केट स्कीम में पैसा लगा रहे हैं। क्योंकि बैंक में एफडी और अन्य स्कीम में रिटर्न ब्याज दर कम मिलता है। उच्च रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड स्कीम (SIP Vs Lumpsum) में लोग पैसा डाल रहे हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड में एकमुश्त या एसआईपी जरिए पैसा लगाना सही रहेगा तो यहां पर कौन सा बेहतर ऑप्शन है जिसके बारे में हम जिक्र करेंगे।

SIP Vs Lumpsum: SIP में ऐसे मिल रहा खास रिटर्न

अगर आप इन म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। जिससे एसआईपी करना चाहते हैं, तो यहां पर इस तरीके से समझ सकते हैं कि कैसे आप को उच्च रिटर्न मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर एलआईसी म्यूचुअल फंड के बारे में बात करें तो कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम काफी सालों पुराना फंड है। जो निवेशकों को मालामाल कर रहा है। अगर इस फंड में 5 साल तक एसआईपी के जरिए ₹10000 निवेश किया होता तो 5 साल में 6 लाख रुपए निवेश करने पर यह रकम 18.65 लाख बन जाती है। इस फंड ने पिछले 5 सालों में औसतन 39.30 का ब्याज दर दिया है।

SIP Vs Lumpsum: एकमुश्त में ऐसे मिल रहा खास रिटर्न

इस प्रकार यहां पर एलआईसी म्यूचुअल फंड के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम किसी ने अगर एकमुश्त 6 लाख निवेश किया होता तो 5 साल तक निवेश करने पर आपको 21.92 लाख बन जाते, यहां पर 5 साल में 29.58 फीसदी का औसतन सालाना ब्याज मिला है। ऐसे लोग जो एकमुश्त निवेश ऑप्सन देख रहे हैं। तो आप के लिए यह खास तरीका है। पैसों को ग्रो करने का है। हालांकि आप नियमित तौर पर निवेश करना होगा।

SIP Vs Lumpsum में कैसे मिला खास रिटर्न

दरअसल हम ने यहां पर दोनों ही प्रकार से एलआईसी म्यूचुअल फंड में जोड़ गया है, कैसे हर महीने की एसआईपी और एकमुश्त में कितने तक का रिटर्न मिला है। एलआईसी के फंड में एसआईपी के जरिए 5 साल में 18.65 लाख रिटर्न जो 39.30 का ब्याज दर से मिला है। तो वही इसी फंड में एकमुश्त निवेश करने पर 21.92 लाख रिटर्न जिसमें 29.58 फीसदी का औसतन सालाना ब्याज दर है। ऐसे में SIP के मुकाबले Lumpsum पैसे निवेश करने पर 3.27 लाख रुपये का ज्यादा का रिटर्न मिल है।

SIP Vs Lumpsum करनें जरुरी बातें

आप को कई तरह के म्यूचुअल फंड मिल जाएगें, जिसमें SIP या Lumpsum के (SIP Vs Lumpsum) जरिए निवेश कर सकते हैं, हालांकि कुछ ऐसा जरुरी बातों को ध्यान में रखें कि जो आप के फाइनेंसियल गोल को अचीव करतीं हो। अगर आप म्युचुअल फंड में शिप करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों में ध्यान रखें।

Read More:-Top 5 Banks Low Interest Personal Loan: पैसा भी बचेगा और ईएमआई भी होगी कम, जानिए बैंक लिस्ट

Investment In FD: एफडी में निवेश करने से पहले जानें काम की 5 बातें वर्ना हो भारी नुकसान!

  • अपने कमाई और वित्तीय कंडीशन के हिसाब से एसआईपी की राशि चुने नहीं तो आपको आगे चलकर भारी परेशानी हो सकती है।
  • किसी भी सिप  को छोटे अवधि के लिए नहीं बल्कि लॉन्ग अवधि के लिए चुने क्योंकि इस तरीके से आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा
  • सिप शुरू करने से पहले एक्सपेंस रेशियो जरूर चेक करें क्योंकि अगर म्युचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो अधिक है। तो रिटर्न कम हो सकता है।
  • एक से ज्यादा सिप करने से बचे, क्योंकि आप के खर्चों से अलग भार होता है।

निष्कर्ष

अगर आप निवेश की ओर जा रहे हैं, जिससे यहां पर म्यूचुअल फंड के तरह एसआईपी करना चाहते हैं, तो इस लेख में म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Systematic Investment Fund) और एकमुश्त (Lumpsum) में कौन खास और बेहतर ऑप्सन होगा, जिसके बारे में जानकारी दी है, जिससे यहां पर आप म्यूचुअल फंड में अफने पैसों का लगा कर ग्रा कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते है, कि आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश और बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।

Author

Leave a Comment