RBI 5 CIBIL Score Rules: सिबिल स्कोर पर RBI ने जारी किए नए नियम, जरुर जानें

RBI 5 CIBIL Score Rules. आज की इस आर्थिक दौर में बिजनेस हो या फिर नौकरी में हम सबके लिए ऐसी कई जरूरी बातों की ध्यान में रखना होता है। जो नहीं जानने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। देश में केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर ऐसे जरूरी और महत्वपूर्ण अपडेट लाती है जो आम जनता के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। हर किसी के सामने ऐसे इमरजेंसी के समय पैसों की जरुरत पड़ जाती है। जिससे आपको पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

जरुर जानें RBI 5 CIBIL Score Rules

पर्सनल लोन हासिल करने में इतना भी आसानी नहीं होता है। इसमें महत्वपूर्ण सिबिल स्कोर आपका भूमिका निभाता है। आरबीआई ने सिबिल स्कोर को लेकर ऐसे नए नियम (CIBIL Score 6 Rules) बनाए हैं जो हम सब को जरूर पता होना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक की पास ऐसे लगातार क्रेडिट स्कोर को लेकर कंप्लेंट आए हैं। जो आम आदमी के क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर रहे थे। जिसे देखते हुए आरबीआई ने सिबिल स्कोर पर ऐसे 5 नियम बनाए हैं। इसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।

Read More:- Bank Of India Personal Loan: अब आसानी से मिलेगा 25 लाख तक लोन, इन जरूरी स्टेप्स के करें आवेदन

Bank of india 400 Days FD: बैंक ऑफ इंडिया की 400 दिनों की Special FD बनाएगी अमीर, करें निवेश

खास मायने रखता है सिबिल स्कोर (RBI 5 CIBIL Score Rules)

ध्यान देने वाली बात यह है कि आज के इस आर्थिक युग में हर किसी का सिबिल स्कोर खास मायने रखता है। क्योंकि पैसों की जरूरत कब किसी को पड़ जाए यह पता नहीं होती है। बैंक आपका लोन आवेदन में सबसे पहले सिबिल स्कोर ही चेक करते हैं। हालांकि कई बार देखने में आता है कि सिविल स्कोर अपडेट होने, फर्जी तरीके से लोन अंकित होने, मौजूदा लोन राशि की अपडेट ना होने की वजह से सिविल स्कोर अच्छा परफॉर्म नहीं करता है और रुका हुआ रहता है। जिससे लोन सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है।

15 दिन में ही अपडेट होगा सिविल स्कोर (RBI 5 CIBIL Score Rules)

अगर आपने सिबिल स्कोर चेक किया है। तो आपको कम से कम 3 से 4 महीने के सिविल स्कोर अपडेट होने में समय दिखाएगा ।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आरबीआई के नए नियमों के अनुसार क्रेडिट स्कोर 15 दिन में ही अपडेट होगा। यह नया नियम अगले साल 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा। लोन देने वाली बैंक या वित्तीय संस्थाएं व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर की जानकारी हर 15 दिन में अपडेट करने को कहा है। इससे फायदा यह होगा कि ग्राहक का क्रेडिट स्कोर लेटेस्ट जानकारी दिखाएगा। जिससे लोन आवेदन करने वाले में ग्राहकों को  भी नहीं बल्कि बैंकों को भी आसानी हो जाएगी।

ऐसे मिलेगी क्रेडिट स्कोर की जानकारी (RBI 5 CIBIL Score Rules)

आरबीआई के द्वारा हाल ही में उठाया गया एक जरूरी कदम यह भी है, कि क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी या फिर कोई बैंक या लैंडर कंपनी ग्राहक का क्रेडिट स्कोर चेक करती है। तो ग्राहक को यह जानकारी भेजनी होगी। क्योंकि फिर लोन देने वाली कंपनियां बैंक ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर चेक करती रहती है। जिससे उनका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता रहता है और ग्राहकों को यह जानकारी नहीं होती है। इसी को एक मद्देनजर आरबीआई ने क्रेडिट स्कोर के चेक करने की जानकारी एसएमएस या ईमेल के माध्यम से ग्राहक को देने का नियम अनिवार्य कर दिया है।

कंपनियों को बतानी होगी ये डिटेल्स (RBI 5 CIBIL Score Rules)

सिबिल स्कोर रिक्वेस्ट रिजेक्ट होती है तो इस कॉडिशन में भी आरबीआई ने नए नियम बनाए है, जिससे इस नए नियम के अनुसार रिक्वेस्ट रिजेक्ट ग्राहकों को उसके पीछे की वजह बताने होगी। जिससे ग्राहकों को फायदा यह होगा कि रिक्वेस्ट को रिजेक्ट किस वजह से किया गया है और उन संभावित वजहों के बारे में ग्राहक जानकारी कर अपने क्रेडिट कंडीशन सुधारने में कदम उठाएगें।

फ्री में देख पाएगें फुल सिबिल स्कोर (RBI 5 CIBIL Score Rules)

केंद्रीय बैंक आरबीआई के नए नियमों के अनुसार क्रेडिट ब्यूरो कंपनियों को हर साल सिबिल स्कोर धारक (CIBIL Score) की एक बार फ्री में फुल क्रेडिट स्कोर जानकारी देनी होगी। जहां ग्राहक कंपनी के वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। क्रेडिट स्कोर चेक करने के ऐसे पेड टूल है जिससे ग्राहकों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आरबीआई के इस नियम से सिबिल स्कोर हिस्ट्री   फ्री में जानने में मदद मिलेगी।

अब 30 दिन में होगा शिकायत का निपटारा (RBI 5 CIBIL Score Rules)

अक्सर क्रेडिट स्कोर को लेकर ग्राहकों की कई कंप्लेंट रहती है। जिसमें क्रेडिट स्कोर न अपडेट होने, गलत लोन अंकित होने, गलत जानकारी अपडेट होती रहती है। तो वही आरबीआई के नए नियम के अनुसार क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी ग्राहकों की शिकायत का निपटारा 30 दिन के अंदर करना होगा, जिसे यहां पर ग्राहकों को लोन आवेदन में कोई परेशानी नहीं होगी। इतना ही नहीं बल्कि शिकायत के 30 दिन बाद निपटारा न होने की कॉडिशन में हर्जाना देना होगा, यहां पर शिकायतकर्ता को रोजाना ₹100  के हिसाब से हर्जाना देना होगा।

Read More:- PhonePe Firecracker Insurance Plan: सिर्फ 9 रुपए में पाएं दिवाली के लिए इंश्योरेंस, जानिए

Cheapest Car Loan: फेस्टिवल पर ये बैंक दे रहा सस्ता कार लोन, उठाएं ऑफर का लाभ

निष्कर्ष

आज हम ने इस लेख में क्रेडिट स्कोर पर ऐसे नए नियम बताए है, जिसे हाल ही में रिजर्व बैंक के द्धारा लागू किया गया है। जिससे हर किसी के लिए खास है, क्योंकि देखा जाए तो लोन की किसे नहीं जरुरत होती है। ऐसे में सिबिल स्कोर पर यह नियम (RBI 5 CIBIL Score Rules) खास होने वाले है।  हम उम्मीद करते है, कि आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश और बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।

Author

Leave a Comment