PhonePe Firecracker Insurance Plan: सिर्फ 9 रुपए में पाएं दिवाली के लिए इंश्योरेंस, जानिए

 PhonePe Firecracker Insurance Plan. आज के इस आधुनिक जीवन में इंश्योरेंस (Insurance) काफी जरूरी है। इसके कई फायदे होते हैं तो वही देश में दिवाली का फेस्टिवल आने वाला है। तो इस कंपनी ने जबरदस्त इंश्योरेंस प्लान पेश किया है। जिससे इसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। दिवाली के फेस्टिवल पर फोनपे (PhonePe) कंपनी ने एक जबरदस्त तरीके का इंश्योरेंस प्लान पेश किया है। जिसका नाम फायरक्रैकर इंश्योरेंस (Firecracker Insurance) है। यह इंश्योरेंस दिवाली सीजन में पटाखों से होने वाले जोखिमों और एक्सीडेंट को कवर करेगा। इस लेख में हम आप को आपको फोनपे के द्धारा पेश किए गए PhonePe Firecracker Insurance Plan के बारे में जानकारी दे रहे हैं

बीमा एक ऐसी चीज बन गई है। जिसे खरीदने पर लोगों के बेकार पैसे नहीं जाते हैं। बल्कि यह सेविंग के तौर पर काम करते हैं। अब फोनपे कंपनी ने एक अनोखे और अलग तरीके का इंश्योरेंस प्लान पेश किया है। जिससे कंपनी ने लोगों जरुरत को देखते हुए दिवाली पर पटाखों से होने वाले जोखिमों और एक्सीडेंट को कवर करेगा। जिसमें फोन पर अगर जिससे फोनपे यूजर अपने या फिर परिवार वालों के लिए सिर्फ ₹9 में इस प्लान को खरीद सकते हैं जो की एक अच्छी बात है।

Read More:-Cheapest Car Loan: फेस्टिवल पर ये बैंक दे रहा सस्ता कार लोन, उठाएं ऑफर का लाभ

Income Tax Rule Changes: इनकम टैक्स, आधार और TDS पर नए नियम, सीधा जेब पर होगा असर, जानें

जानिए क्या है PhonePe Firecracker Insurance Plan

देश में पेमेंट ऐप कंपनियो में फोनपे एक बड़ी कंपनी है, जिसो एप के जरिए ही इंश्योरेंस प्लान जैसी कई सुविधाएं दे रही है। कंपनी का मार्केट में ग्राहक बेस इतना ज्यादा है कि, पेटीएम और गूगलपे जैसी कंपनी भा मात खा रही है। जिससे अब कंपनी ने जबरदस्त सुविधाओं को बढ़ाना शुरु कर दिया है। जिससे कंपनी PhonePe’s Firecracker Insurance Plan को पेश कर करके ग्राहकों के लिए बड़ा काम कर दिया है। आप को बता दें कि फायरक्रैकर इंश्योरेंस की सिर्फ 9 रुपए की प्रीमियम रखी गई है। जिससे कंपनी ने किफायती फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान पेश किया है।

PhonePe Firecracker Insurance Plan में कवर

कंपनी ने अपने बीमा प्रोडक्ट में बढ़ौत्तरी करते हुए। दीवाली सीजन को देखते हुए ग्राहकों के लिए फायरक्रैकर इंश्योरेंस लॉन्च किया है। जो ऐप से खरीदने को मिल जाएगा। कंपनी ने फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान में 25,000 रुपए का कवरेज दिया है। जिससे यहां पर आप को अधिक जानकारी बताएं तो फोनपे के द्धारा पेश किए इस फायरक्रैकर इंश्योरेंस के जानकारी में बताया है। इस बीमा योजना में दिवाली सीजन में पटाखों से होने वाले हादसें से कवर होगें।

तो वही फोनपे ग्राहक या युजर्स को इस फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान के लिए 10 रुपये से भी कम खर्च करने पड़ रहे है। जिससे इस इस प्लान को सिर्फ 9 रुपये कीमत रखी गई है। तो वही कोई ग्राहक अपने या परिवार के लिए इसे खरीद सकता है। इंश्योरेंस बीमा लेने वाले ग्राहकों के परिवार को 10 दिनों के लिए ₹25000 तक का कवरेज मिलेगा। कंपनी ने अफने प्लान में दी गई जानकारी के अनुसार बीमाधारक को हॉस्पिटल में भर्ती होने और पटाखों के कारण होने वाली आकस्मिक डेथसे संबंधित खर्चों से सुरक्षा प्रदान होगी।

Read More:-Nominee in Bank Account: बैंक खाता, शेयर में निवेश या बीमा अगर नहीं किया ये काम तो पैसा जाएगा फंस,जानें

Union Bank Personal Loan Apply: चुटकियों में हासिल करें 1 लाख तक लोन, जानिए प्रोसेस

PhonePe Firecracker Insurance Plan ऐसे खरीदें

दरअसल आप को बता दें कि फोनपे मार्केट में बड़ी कंपनियों में से एक जिससे ऐप पेमेंट करने से लेकर कई सुविधाएं मिल जाती है। जिनका युजर्स लाभ उठा सकते हैं। तो वही PhonePe’s Firecracker Insurance Plan के के ऐप के जरिए खरीदा सकते है। जिसके लिए यहां पर बता दें कि प्लान के तहत 25 अक्टूबर से कवरेज सुविधा उपलब्ध होगी

  • सबसे पहले आप अपने फोन ऐप स्टोर में जाएं।
  • अब PhonePe एप को डाउनलोड करें, अगर पहले से हैं तो ओपेन करें।
  • अब आप को यहां पर कई सेक्शन दिखेगें।
  • जिसके बाद में बीमा सेक्शन में जाएं।
  • अब Firecracker Insurance’ का चयन करें।
  • यहां पर प्लान की जानकारी पढ़ें नाम जोड़े
  • जिसके बाद में खरीदने के बाद में बताया गया पेमेंट कर दें।

निष्कर्ष

आज हम ने इस लेख में ऐसे बीमा प्लान के बारे में बताया है, जिसे फोनपे कंपनी ने (PhonePe Firecracker Insurance Plan) तो हाल ही में लॉन्च किया है। आप की दीवाली के मौके पर जोखिम को कवर करने के लिए इसे खरीद सकते हैं। हम उम्मीद करते है, कि आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश और बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।

Author

1 thought on “PhonePe Firecracker Insurance Plan: सिर्फ 9 रुपए में पाएं दिवाली के लिए इंश्योरेंस, जानिए”

Leave a Comment