Nominee in Bank Account. लोग पैसे कमाने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। नौकरी में हो या फिर बिजनेस में दिन रात ऐसे काम में जुटे रहते हैं। लेकिन जब निवेश करते हैं या फिर कहीं बैंक खाता खोलते हैं या फिर शेयर बाजार में निवेश करते हैं या फिर बीमा खरीदने हैं। अक्सर यह गलत बड़ी गलती कर देते हैं। जिससे लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इंश्योरेंस के मामले में परिवार के सदस्यों को क्लेम मिले तो इसलिए कराते हैं।
लेकिन यह काम नहीं करने पर पूरा पैसा नहीं मिल पाता है। क्योंकि यहां पर पहले से फॉर्म में नॉमनी का नाम नहीं जोड़ गया।दरअसल आप को बता दें कि बैंक खाता, बीमा, डीमौट खाता में नॉमिनी (Nominee in Bank Account) का नाम जुड़वाना अहम हो गया है। अगर यहां पर किसी का नाम नहीं जोड़ा है तो आपको भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है।
Read More:-UPI Credit Line: बस एक क्लिक में पाएं लोन, इस तरह करें ये सर्विस एक्टिवेट, जानिए प्रोसेस
करें जरुरी काम (Nominee in Bank Account)
इसके बाद भी आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं और परेशानी भी भारी होती है। बैंक खातों में नॉमिनी का नाम नहीं जोड़ने से बैंकों में करोड़ों रुपए बेकार का पड़ा है। जिसको लेने वाला कोई नहीं है। आप यहां पर आपने मामले में यह गलती मत करें जिससे पैसा फंस सकता है। बाद में परेशानी अलग से उठानी पड़ती है। जिससे आफ यह गलती मत करें और समय पर भी कई कामो में नॉमिनी का नाम जोड़े दें।
जानिए क्या होता है नॉमिनी (Nominee in Bank Account)
दरअसल आप जरुर सुना होगी कि बैंक अक्सर खाताधारक से नॉमिनी का नाम जोड़ने के लिए कहते है। नॉमिनी (Nominee) वह व्यक्ति होता है जो खाता धारक की डेथ होने के बाद खाते में पैसे निकाल सकता है। इस मामले में खाता धारक खाते के ओपन कराने पर नाम को जोड़ देता है। जिसमें परिवार के कोई भी सदस्य, दोस्त अन्य कोई हो सकता है।
हालांकि अकाउंट होल्डर अपने इन खातों में जब चाहे नॉमिनी का नाम हमें बदलाव कर सकता है। किसी खाते में आप को यहां पर नॉमिनी के नाम लिखने पर ऑप्सन दिया जाता है। जो लोग अक्सर छोड़ देते है। तो वही अकाउंट होल्डर के डेथ होने के कॉडिशन में बैंक अकाउंट में जमा रकम नॉमिनी को दे देते हैं। जिसके बाद नॉमिनी की जिम्मेदारी बनती है कि इस रकम को मृतक के वारिसों तक पहुंचाए।
यहां पर जरुर जोड़े नॉमिनी (Nominee in Bank Account)
हम कभी भी हम जब भी बैंक खाता खुलवाते हैं, पॉलिसी खरीदते हैं, इंश्योरेंस कराते है, शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं, या फिर लॉक एफडी नॉमिनी का ऑप्शन मिलता है। जो अक्सर लोग छोड़ देते हैं। जिसके घर वजह से बाद में भारी गलती यह परेशानी में बदल जाती है। जो मामला कोर्ट कर भी पहुच जाता है। आप को यहां पर अन फॉर्म में नॉमिनी का नाम लिखने या जोड़ने का ऑप्सन (Nominee in Bank Account) मिलता है, जिसे आप हरगिज छोड़े नहीं बल्कि यहां पर भरे फिर चाहे जरुरत पढ़ने पर अपडेट भी कर सकते हैं।
बैंक हो या फिर इंश्योरेंस डेथ क्लेम करने में बैंक यहां पर कानूनी तौर पर लीगल वारिस के जरिए पेपर मांगती हैं। जिससे परिवार को भारी परेशानी हो जाती है। तो वही कई बार अनजान शख्स भी मृतक का वारिस घोषित कर देता है। ऐसे में कोर्ट तक मामला पहुंच जाता है। इन सभी मामलों में नॉमिनी नाम लेकर जोड़ना जरूरी हो जाता है। जिससे कानूनी चक्कर से लोग बच जाते है। आप का पैसा परीवार तक सही तरीके से पहुंच जाता है।
Zero CIBIL Score Par Instant Loan: जीरो सिबिल स्कोर पर ऐसे मिलता है Instant Loan, जानिए 5 खास तरीके
निष्कर्ष
आज हम ने इस लेख में बैंक खाता, डीमैट अकाउंट, बीमा, योजना में निवेश करने के ऑप्शन में आपको नॉमिनी नाम जोड़ने (Nominee in Bank Account) को मिलता है। यह छोड़ देते हैं और बाद में पैसों की लाभ लेने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे आप जरूर जोड़े क्योंकि अक्सर लोग भूल जाते है। अगर पहले से ही नॉमिनी का नाम जुड़ा है और जरूरत पड़ने पर इसे अपडेट भी कर सकते हैं। हम उम्मीद करते है, कि आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश और बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।