फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाना न सिर्फ आपको पैसे ग्रो करने में मदद देता है। बल्कि आर्थिक रूप से संपन्न भी बनता है। बैंक या पोस्ट ऑफिस में एचडी के माध्यम से निवेश किया जा सकता है। जो सुरक्षित रिटर्न के ऑप्शन में से एक है। लोग शेयर बाजार में निवेश करने बजाए सुरक्षित और कम रिटर्न पाना पसंद करते हैं। हालांकि इन बातों को आप नहीं जानते हैं तो बड़ा नुकसान हो सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने के लिए ऐसी कौन सी बातें हैं उनके बारे में हम बताते हैं।
Read More:-UPI Credit Line: बस एक क्लिक में पाएं लोन, इस तरह करें ये सर्विस एक्टिवेट, जानिए प्रोसेस
बैंक डुबने पर मिलगे सिर्फ 5 लाख (Investment In FD)
एफडी में जरूर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और 100% पैसा सुरक्षित रहता है। लेकिन अगर बैंक डिफाल्टर घोषित कर जाए। तो आप के सोचा है कि कितने तक पैसे मिलेगा। बैंकों की आर्थिक दशा समय-समय पर बदलती रहती है। जिससे करोबार में ऐसे कई उतार चढ़ाव आते है। जिससे उनके डिफॉल्ट होने के भी कभी-कभी चांस रहते हैं। अगर हम मान ले कि किसी बैंक को डिफाल्टर घोषित कर दिया जाए तो ऐसे में आरबीआई के अनुसार क्या यहां पर नियम होता है। जिससे नुकसान की भरपाई हो सकती है।
हम यहां पर मान लें कि बैंक डिफाल्टर घोषित तो क्या पैसा डूब जाता है। आपको बता दें कि बैंक के डिफॉल्ट होने की कंडीशन में एफडी में निवेश करने वाले इन्वेस्टर को 5 लाख रुपए ही सुरक्षित रहते हैं। क्योंकि यहां पर DICGC सिर्फ बैंक डिपॉजिट 5 लाख रुपये तक की ही इंश्योरेंस की गारंटी देता है।
ऐसे लग जाएगा ब्याज पर टैक्स (Investment In FD)
अगर आपने किसी बैंक में सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट कराई है। जिससे बैंक के द्वारा डिपॉजिट में नियमों और शर्तों को नहीं जाना है और तो इनकम टैक्स रिटर्न करने पर आपको फिक्स डिपॉजिट पर मिले ब्याज दर पर टैक्स देना पड़ सकता है। क्योंकि यहां पर आपने ऐसी एफडी स्कीम में पैसा नहीं लगाया है। जिन पर टैक्स नहीं लगता है। आप ध्यान रखें कि बैंक या पोस्ट ऑफिस में ऐसी कई योजनाएं होती है। जिसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स रिटर्न पर कोई देनदारी नहीं बनती है। आमतौर पर इन योजनाओं को इनकम टैक्स फ्री फिक्स डिपॉजिट (Income Tax Free Fixed Deposit) के नाम से जाना जाता है।
ऐसे एफडी पर हो जाएगा भारी नुकसान (Investment In FD)
बैंक हो या फिर पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए कई विभिन्न अवधियों के लिए फिक्स डिपॉजिट संचालित कर रहे हैं। लेकिन ग्राहकों के लिए यहां पर सबसे ध्यान देने वाली बात है। कि आपको ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहिए। जहां फिक्स डिपाजिट की पर मिलने वाले ब्याज दर में अगर बदलाव होता है, फिर भी लाभ मिले। क्योंकि अगर आप लंबे अवधि वाले एफडी में निवेश कर देते हैं तो नुकसान होता रहता है। जिस पर एक ही जैसा ब्याज दर मिलेगा। बैंक समय पर आरबीआई के रेपो रेट बदलाव करने पर ब्याज दर बढ़ती है या फिर घटती है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।
कहीं लग ना जाए पेनल्टी (Investment In FD)
फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसा निवेश प्लान है। जिसमें तय समय अवधि के अनुसार पैसे का निवेश करना पड़ता है। अगर आपने यहां पर बीच में ही पैसा निकालने की सोची और एफडी बंद करने का बैंक से रिक्वेस्ट की तो आपके पेनल्टी तक भरनी पड़ सकती है। क्योंकि समय से पहले निकल गए या फिर तोड़ी गई एफडी पर पेनल्टी बैंक लगा सकती है। ऐसे में पहले से ही आप बैंकों के द्वारा लगाए जाने वाले पेनल्टी शर्तों के बारे में जरूर पढ़ ले। यह बैंकों के अलग-अलग पेनल्टी राशि हो सकती है।
यहां पाएं 20% तक रिटर्न (Investment In FD)
फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित और गारंटीड पैसे कमाए का साधन तो है। लेकिन यहां पर अन्य स्कीम की वजाय कम ब्याज दर मिलता है। इस समय लोगों का रुझान शेयर बाजार के स्कीम में निवेश करने पर है। जिससे आप भी अगर एफडी में निवेश करने से हटकर कुछ कमाई करना चाहते हैं। तो ऐसे निवेश प्लान में पैसा लगा सकते हैं। जहां फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले अच्छी कमाई हो जैसे म्युचुअल फंड में एसआईपी करना। जिसमें निवेशकों को आमतौर पर 12 से 20% तक सालाना रिटर्न मिल सकता है। हालांकि शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भी है। जिससे अपने वित्तीय सलाहकार से राय लेकर ही निवेश करें।
Read More:- Investment In FD: एफडी में निवेश करने से पहले जानें काम की 5 बातें वर्ना हो भारी नुकसान!
Union Bank Personal Loan Apply: चुटकियों में हासिल करें 1 लाख तक लोन, जानिए प्रोसेस
निष्कर्ष
आज हम ने इस लेख में एफडी पर निवेश करने से पहले ऐसी 5 बाते बताई हैं, जो आमतोर पर लोगों को इनकी जानकारी नहीं होती है। जिससे यहां पर लाभ के बजाए नुकसान हो सकता है। ऐसी (Investment In FD) 5 जरुरी बातें एफडी में निवेश करने से पहले जानने पर आप को लाभ हो सकता है. और निवेश की जर्नी में मदद मिल सकती है। हम उम्मीद करते है, कि आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश और बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।
1 thought on “Investment In FD: एफडी में निवेश करने से पहले जानें काम की 5 बातें वर्ना हो भारी नुकसान!”