CIBIL Score Rules: लोन के डिफॉल्ट पर कितने साल तक खराब रहता है सिबिल स्कोर, जानें जरुरी नियम

CIBIL Score Rules. आज की इस आर्थिक दौर में लोगों को पैसे की जरूरत हर काम में पड़ जाती है, क्योंकि पैसे की बगैर कोई काम नहीं होता है। ऐसे में ध्यान देने वाली बात है, कि जब लोगों के पास पैसा नहीं होता है। तो अपनी ज़रूरतें पूरा करने के लिए बैंक या किसी संस्थान से लोन लेने का काम करते हैं। आपको कार लोन, व्हीकल लोन, होम लोन और पर्सनल लोन से लेकर ऐसी कई प्रकार से बैंक से ऋण मिल जाते हैं।

लेकिन जब इन्हें न चुकाने पर बैंक के द्वारा डिफाल्टर (Loan defaulter) घोषित किया जाता है। तो व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर महत्वपूर्ण असर डालता है। अगर आप कोई लोन पर डिफाल्टर हो जाता है तो कितने दिनों पर सिबिल स्कोर खराब रहता है, इसके नियम औऱ कैसे क्रेडिट स्कोर सुधार ला सकते हैं , जिससे बैंकों कि नजर में आप की साख मजबूत हो। 

CIBIL Score Rules: लान पाने में सिबिल स्कोर का खास रोल

किसी भी बैंक से ऋण लेने में सिबिल स्कोर यानी कि क्रेडिट स्कोर का एक अहम रोल होता है। जिससे अगर आपका क्रेडिट को उसको अच्छा है।  तो आपको बैंक लोन देने में देरी नहीं करते है। दरअसल क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) तीन अंको का होता है, जिससे यह 300 से लेकर 900 के बीच होता है। अगर आप का CIBIL Score 750 तक है, तो बैंक अच्छा मानतीं है। यदि आप शून्य क्रेडिट स्कोर पर लोन चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ सकते हैं। क्योंकि हम ने यहां पर लेख में कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन हासिल करने के कई ऑप्सन बताए हैं।  

CIBIL Score Rules: लोन न भरने पर होता है नकारात्मक असर

इसमें कोई दोराय नहीं कि लोगों को कई बार अलग-अलग आर्थिक कॉडिशन से गुजरना पड़ता है। तो वही लोन डिफाल्टर घोषित होने पर क्रेडिट स्कोर में नेगेटिव में चला जाता है। लोन डिफॉल्ट होने पर सिबिल स्कोर कितने सालों तक खराब होता है। अगर कोई लोन डिफॉल्ट हो जाता है तो आपको क्रेडिट स्कोर में नेगेटिव हिस्ट्री जुड़ जाती है।

Read More:-Bank Of India Personal Loan: अब आसानी से मिलेगा 25 लाख तक लोन, इन जरूरी स्टेप्स के करें आवेदन

Union Bank Personal Loan Apply: चुटकियों में हासिल करें 1 लाख तक लोन, जानिए प्रोसेस

आप आसान भाषा में समझे तो किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरूरी अंक हासिल करना होता है। लेकिन प्राप्त अंक कम है तो आपको प्रवेश नहीं मिलता है। तो इसी तरह से अगर आप किसी बैंक में लोन लेने जाते हैं। तो सबसे पहले आपके बैंक आवेदन में लोन आवेदन में बैंक क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं। जहां क्रेडिट स्कोर में नकारात्मक हिस्ट्री मिलती है। तो आपको लोन मिलने की संभावना न के बराबर हो जाती है। अगर मिलता भी हैं, तो यहां पर बैंक लोन पर उच्च ब्याज दर लगाती है।

CIBIL Score Rules: इतने साल रहता क्रेडिट स्कोर खराब

लोन की किस्त न भरने या फिर लोन डिफॉल्ट होने पर क्रेडिट स्कोर खराब होने में खराब नेगेटिव असर हो जाता है।र इसे ठीक होने में अलग-अलग जानकारियां उपलब्ध है। कुछ जानकारों का मानना है। कि सब कुछ करने के बावजूद यहां पर काम से कम 2 साल क्रेडिट स्कोर खराब रहता है। अगर आपकी लंबित पड़ी EMI चुका देते हैं और उसका ब्याज भी भर दें तो 2 साल तक स्कोर नहीं सुधरा जा सकता है। क्योंकि इस वित्तीय घाटों के रूप में देखा जाता है। जो क्रेडिट स्कोर में देखा जाता है।

CIBIL Score Rules: ऐसे सुधारें क्रेडिट स्कोर

आप क्रेडिट स्कोर सुधारने (CIBIL Score Rules) में ऐसे कई काम कर सकते हैं। जैसे की कोई लेनदेन में क्रेडिट कार्ड या छोटे पड़े बिलों का भुगतान समय से करें। जिससे क्रेडिट स्कोर में एक सकारात्मक असर होता है। आप अपने किसी भी बिल को देनदारी समय पर चुकाएं इससे आपका धीरे-धीरे क्रेडिट स्कोर सुधरता है। हालांकि देखा जाता है कि लोग कोई लोन समय पर लोन चुकाने पर भी बैंक से एनओसी नहीं लेते हैं। यह भी सिबिल स्कोर कर नकारात्मक असर डालता है।

Read More:-Top 5 Banks Low Interest Personal Loan: पैसा भी बचेगा और ईएमआई भी होगी कम, जानिए बैंक लिस्ट

Bank of india 400 Days FD: बैंक ऑफ इंडिया की 400 दिनों की Special FD बनाएगी अमीर, करें निवेश

अगर आप बैंक से एनओसी हासिल कर लेते हैं तो सिबिल स्कोर परडाटा अपडेट होकर इसका पास सकारात्मक असर दिखाता है। तो वही आप एफडी जैसे ऑप्सन में लोन या क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं और यहां पर धीरे-धीरे अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार देख सकते हैं। आप लोन की देनदारियों समय पर चुकाएं जिससे आप को क्रेडिट स्कोर फिर से 750 के उपर चला जाएगा।

निष्कर्ष

आजकल लोगों को पग-पग पर पैसों की जरूरत होती है। लेकिन ऐसे कई जरूरी काम होते हैं। जहां ना चाहते हुए लोन लेना पड़ता है। हालांकि कुछ वजहों से लोन डिफॉल्ट होने या फिर अन्य कारण से लोन नहीं भर पता है। तो क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ता है। इस लेख में क्रेडिट स्कोर नेगेटिव में चले जाने पर (CIBIL Score Rules) कैसे आप सुधार कर सकते हैं। हम उम्मीद करते है, कि आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश और बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।

Author

Leave a Comment