LIC Group Micro Term Insurance Plan. आज के समय में निवेश करना हो या फिर इंश्योरेंस खरीदना कंपनियों की लेटेस्ट प्लान के बारे में जरूर अपडेट रहना चाहिए। जिससे न केवल आपको बेहतर लाभ मिलने के चांस रहते हैं। बल्कि नई-नई योजनाओं के बारे में पता चलता है। देश के बीमा सेक्टर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बड़ा नाम है। जो लगभग हर उम्र के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक जबरदस्त प्लान संचालित कर रही है। एलआईसी समय- समय पर ऐसे कई नए प्लान (LIC Group Micro Term Insurance Plan) आती है। जो लोगों के लिए ना कि बेहतर होते हैं बल्कि कई प्रकार की सहूलियत भी देते है।
इस कड़ी में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया प्लान इंट्रोड्यूस किया है। जो बेहतर लाभ के लिए जाना जाता है। एलआईसी के इस प्लान का नाम ग्रुप माइक्रो टर्म इंश्योरेंस प्लान (LIC Group Micro Term Insurance Plan) है। जो एक खास तरह का निवेश स्कीम है। जिसमें कई तरह के लाभ मिलनने वाले है। हम आप को एलआईसी के नए Group Micro Term Insurance Plan के बारे में जानकारी दे रहे है, जिससे यहां पर यह प्लान क्या, कौन लाभ उठा सकता है, लाभ आदि के बारे में जानकारी दे रहे है।
Read More:- Bank of india 400 Days FD: बैंक ऑफ इंडिया की 400 दिनों की Special FD बनाएगी अमीर, करें निवेश
UPI Credit Line: बस एक क्लिक में पाएं लोन, इस तरह करें ये सर्विस एक्टिवेट, जानिए प्रोसेस
जानिए क्या है LIC Group Micro Term Insurance Plan
एलआईसी भारतीय ग्राहकों के लिए समय-समय पर विशेष लाभ वाले इंश्योरेंस प्लान को पेश करती रहती है। भारतीय जीवन बीमा का यह ग्रुप माइक्रो टर्म इंश्योरेंस प्लान एक खास प्लान है। जिसके तहत आपको एक ही बार प्रीमियम भरने का ऑप्शन मिलता है। जो प्योर रिस्क, ग्रुप, नॉन-लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेट वाला प्लान है। आपको बता दें कि ग्रुप माइक्रो टर्म इंश्योरेंस प्लान ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है। जो वित्तीय संस्थाएं इसे खरीद सकते हैं। जिसमें माइक्रो फाइनेंस, स्वयं सहायता ग्रुप, सरकारी समिति या फिर एनजीओ जैसी संस्थाएं के अलावा यहां पर जो इन संस्थानों के सदस्यों और बेनिफिशियरी के को कवर करेगा।
LIC Group Micro Term Insurance Plan के पात्रता
आपको बता दें कि एलआईसी ने ग्रुप माइक्रो टर्म इंश्योरेंस प्लान को पेश किया है, जिसे ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है। जो वित्तीय संस्थाएं इसे खरीद सकते हैं। जिसमें माइक्रो फाइनेंस, स्वयं सहायता ग्रुप, सरकारी समिति या फिर एनजीओ जैसी संस्थाएं के अलावा यहां पर जो इन संस्थानों के सदस्यों लिए और बेनिफिशियरी के को कवर करेगा। यहां पर एलआईसी के प्लान का लाभ 50 से अधिक संस्थान में काम कर रहे सदस्य ले सकते हैं। ऐसे प्लान की जरुरत काफी समय से की जा रही थी, जिससे अब यहां पर कंपनी ने लोगों के लिए बेहतर इंश्योरेंस प्लान को पेश कर खरीदने का मौका दे दिया है।
LIC Group Micro Term Insurance Plan के फायदें
यहां पर प्लान में शामिल की गए सदस्यों को लाभ मिल सकते है। एलआईसी के इसमें कई लाभ है जो आप अगर इस प्लान को खरीदते हैं तो एलआईसी के अनुसार यहां पर रिस्क कवर कर सकते हैं। जिससे यहां पर यह सिर्फ एक ही बार प्रीमियम भरना होगा जोकि लोगों के लिए अच्छी बात है। यदि पॉलिसी होल्डर के एक्सीडेंट में डेथ हो जाती है। तो परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी। एलआईसी के द्वारा पॉलिसी में बनाए गए नियम के अनुसार यदि कोई लोन है तो भी इस पॉलिसी से चुकाया जा सकेगा
हम यहां पर आगे प्लान के फायदों के बारे में बता रहे है। जिससे यह प्लान को खरीदकर लाभ उठा पाएं। इस ग्रुप माइक्रो टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ ऐसे लोग उठा सकते हैं और क्या फायदे हैं तो आपको बताते हैं।
- ग्रुप माइक्रो टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ ऐसे समिति उठा सकते हैं जहां 50 से ज्यादा मेंबर है।
- इस इंश्योरेंस प्लान में 5000 से ₹200000 तक का सम एश्योर्ड का रिस्क कवर लाभ पा सकते हैं।
- यह प्लान में सिर्फ एक बार प्रीमियम भरने का ऑप्शन दे रही है।
- ग्राहक या समिति यहां पर 1 महीने से लेकर 10 साल की अवधि में इंश्योरेंस प्लान चुन सकते हैं।
- अगर आप एक संस्थान में काम कर रहे हैं तो पति-पत्नी दोनों संयुक्त रूप से इस प्लान लें सकते हैं।
- यह प्लान खरीदने के लिए आपको किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है।
LIC Group Micro Term Insurance Plan में ऐसे नहीं मिलेगा लाभ
एलआईसी ने इस इंश्योरेंस प्लान में कुछ ऐसे जरूरी स्थितियों के अनुसार नियम बनाए हैं। जिसके तहत पॉलिसी होल्डर को बेनिफिट नहीं मिल सकता है। यह कौन सी कंडीशन है। जो ग्राहक को लाभ प्रदान नहीं करती हैं। हम यहां पर आप को बताते है, जिससे लाभ लेने में परेशानी ना हो।
- अगर किसी ग्रुप में व्यक्ति को निकाल दिया है तो पॉलिसी रद्द हो जाती है।
- पॉलिसी में बनाए गए एज लिमिट के ज्यादा होने पर पॉलिसी रद्द होगी।
- यदि किसी ग्राहक में पॉलिसी को सरेंडर कर दिया है तो रिस्क कवर नहीं मिलेगा।
- पॉलिसी के खत्म होने पर आप लाभ के हकदार नहीं होगें।
निष्कर्ष
आज हम ने इस लेख में एलआईसी के ऐसे नए इंश्योरेंस प्लान पर खास जानकारी दी है, जिसे LIC Group Micro Term Insurance Plan हाल ही में लॉन्च किया गया है। हम उम्मीद करते है, कि आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
Read More:- LIC Crorepati Plan: LIC की ये पॉलिसी रातों-रात बना देगीं करोड़पति, 253 रुपये से शुरु करें निवेश, जानें
Annual Multi-Trip Insurance: एनुअल मल्टी ट्रिप बीमा जो बचाता है आप का पैसा और समय, जानिए
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश और बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।
1 thought on “LIC Group Micro Term Insurance Plan: LIC के इस नए नया प्लान में होगा सीधे 2 लाख तक फायदा, तुरंत जानें”