Unified Lending Interface. देश में बैंकिंग सेवाएं आसान तरीके तक आखरी छोर तक पहुंचे और लोग इसका लाभ ले पाए तो भारतीय रिजर्व बैंक ऐसे कई सर्विस, नियम और सहूलियत पर अपडेट करता है। जो हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा एक ऐसा सर्विस शुरू करने की बात कही जा रही है। जिससे लोन प्रक्रिया बहुत ही आसान हो जाएगी। हम यहां पर बात कर रहे हैं, यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (Unified Lending Interface) के बारे में। इसे यूपीआई की तर्ज पर नए इंटरफेस को लागू किया जा सकता है।
अभी तक जो जानकारी सामने आई है। अपना सैलरी स्लिप और ना आय के दस्तावेज रखने वाले लोगों को आसानी से लोन मिल जाएगा।देखा जाए तो आरबीआई की यह सुविधा लोगों के लिए बहुत ही अच्छी साबित होने वाली है। इसके पीछे की वजह है कि हर किसी के पास ऐसे जरुरी लोन के लिए दस्तावेज नहीं है।
Cheapest Car Loan: फेस्टिवल पर ये बैंक दे रहा सस्ता कार लोन, उठाएं ऑफर का लाभ
अब चुटकियों में मिलेगा ULI से लोन (Unified Lending Interface)
ऐसे कई व्यवसाय को लोगों के पास में सैलरी स्लिप या फिर इनकम दिखाने का प्रूफ नहीं होता है। इस प्लेटफार्म के आने से किसी भी प्रकार का लोन आवेदन करने में सिविल स्कोर यानी कि क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक अपने मनपंसद बैंको आसान और कम समय में लोन हासिल कर सकते हैं। आने वाले कुछ महीनो में यह सुविधा लागू होने वाली है।
जानिए क्या है Unified Lending Interface सेवा
आने वाले समय में बैकिंग सेवाओं में बड़ा अपडेट होने वाला है, जिससे आरबीआई की यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस (Unified Lending Interface) प्लेटफॉर्म लोगों के लिए लोन बड़ी आसानी मे मिल सकेगा। इस योजना में बात काम चल रहा है, जिसे जल्द ही सामने लाया जा सकता है। यूएलआई देश में लोन प्रक्रिया को अपडेट करने के उद्देश्य से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफार्म के जरिए शहरी क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। जहां बैंक सबसे ज्यादा लोन देने का काम करते हैं। यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस ग्रामीण अंचलों के लिए भी खास होने वाला है। क्योंकि हमेशा से ही यहां पर लोगों तक लोन की पहुंच काफी चुनौतीपूर्ण रही है।
यूनिफाइड यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होगा। जो लोन जैसी सुविधाओं से लैस होगा। हाल सालों में बैंकिंग सेक्टर में हुए अभूतपूर्व बदलाव हुए है। जिसके वजह से जैसे यूपीआई, डिजिटल इंडिया और फिनटेक कंपनियों के द्वारा ऐसे कई तकनीक को शामिल किया गया है। जहां लोगों को बैंकिंग सेवाएं बहुत ही आसानी से मिल रही है। यूएलआई से लोन के सेक्टर में काफी बदलाव आएगा और इससे चुनौतियां भी कम होगी।
Unified Lending Interface से अब चुटकियों में मिलेगा लोन
यूएलआई के जरिए लोगों को वित्तीय और गैर वित्तीय जानकारी आसान हो जाएगी। और यहां पर विभिन्न तरीके से बैंक या एनबीएफसी से लोन आवेदन कर पाएंगे। क्योंकि ऐसे कई व्यवसाय और लोग होते हैं जो वित्तीय लेखा-जोखा के दस्तावेज नहीं होते हैं। लेकिन यहां पर आधार, केवाईसी रिकॉर्ड, पैन जानकारी आधार पर लोन आवेदक की फाइनेंशियल प्रोफाइल बनाई जाएगी। जिससे यहां पर उनके हिसाब से बैंक, एनबीएफसी संस्थाएं लोन देने का काम करेगी। यहां पर लोन प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।
जैसा कि आपको पता है कि किसी भी प्रोजेक्ट को उतराने से पहले सरकार यहां पर पायलट प्रोजेक्ट संचालित करती है। जिससे हाल में हुए इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत बैंक के द्वारा पर्सनल लोन, एमएसएमई लोन, बिजनेस लोन को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिया गया। आने वाले समय में यहां पर कई तरह से लोन को शामिल किया जाएगा। जिसमें क्रेडिट कार्ड लोन, किसान लोन, पर्सनल लोन आदि मिलेगें। जिसका जल्द ही अगला चरण लॉन्च किया जाएगा।
Read More:-Income Tax Rule Changes: इनकम टैक्स, आधार और TDS पर नए नियम, सीधा जेब पर होगा असर, जानें
Credit Score Increase Tips: इन 5 तरीकों से रॉकेट के तरह 750 प्लस हो जाएगा Credit Score! जानिए कैसे
निष्कर्ष
आज हम ने इस लेख में भारतीय रिजर्व बैंक के द्धारा शुरु होने वाली ऐसी सुविधा और प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है, जिसका Unified Lending Interface जानकारी नाम है। जो वही इसे शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कई प्रकार के लोने मिलेगें जो अक्सर बैंक के द्धारा लोग लाभ नहीं उठा पाते है। हम ने Unified Lending Interface के बारे में बताया है, जिससे अब चुटकियों में लोन मिलेगा। हम उम्मीद करते है, कि आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश और बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।
1 thought on “Unified Lending Interface: अब चुटकियों में मिलेगा ULI से लोन, जानें इसके बारें फुल जानकारी”