Bank of india 400 Days FD: बैंक ऑफ इंडिया की 400 दिनों की Special FD बनाएगी अमीर, करें निवेश

Bank of india 400 Days FD. देश में निवेश के और लोग तेजी से बढ़ रहे है, जिससे आप को कई तरह के योजनाओं में अपने पैसे को निवेश कर ग्रो करने का मौका मिलता है। अगर आप इन दिनों कोई स्पेशल एफडी की तलाश में हैं, जो कम समय के लिए हो और यहां पर मिलने वाली ब्याज दरें उंची मिल रहीं हो तो बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के यह स्पेशल एफडी में निवेश का मौका मिल रहा है। इस एफडी स्कीम को बैंक ने हाल ही में लॉन्च किया है, जो एक बेहतर ब्याज दर वाली योजना है।

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे है, बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के सिर्फ 400 दिनों की स्पेशल एफडी के बारे में जो एक मोटे रिटर्न का वादा करती है। क्योंकि यहां पर बैंक ग्राहकों इस Special FD पर 8.10 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रही है। इतने बंपर ब्याज में कौन नहीं हैं, जो कमाई करना चाहता है। अगर आप इन दिनों कोई खास एफडी प्लान को सर्च कर रहे हैं, तो यह बैंक ऑफ इंडिया की आप को स्पेशल एफडी में निवेश करने मौका दे रही है। जिससे आप इस खास अवसर को छोड़े नहीं बल्कि एक खास रकम को लगातर 400 दिनों की स्पेशल एफडी में निवेश कर सकते हैं। जो आप को आगे फ्यूचर में तगड़ा कमाई कर रकम बना देगी।

ये भी पढ़ें-Zero CIBIL Score Par Instant Loan: जीरो सिबिल स्कोर पर ऐसे मिलता है Instant Loan, जानिए 5 खास तरीके

PM Kisan Yojana 18th Kist: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जल्द हे होगी जारी,जाने कैसे देखे अपना नाम

Bank of india 400 Days FD में करें निवेश

देश में लोगों का फिक्स डिपाजिट की ओर निवेश का आकर्षण तेजी से हो रहा है। इस मौके को देखते हुए सरकारी से लेकर प्राइवेट और स्माल सेविंग बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं संचालित करती हैं। जो कम समय अवधि के दौरान और एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर देने का ऑफर करती हैं। जिससे लोग कम समय में बेहतर कमाई कर लेते हैं। इस कढ़ी में बैंक ऑफ़ इंडिया अपने 400 दिनों की अवधि में स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.10 प्रतिशत तक बेहतर ब्याज दर दे रहा है। जिसमें आम नागरिक से लेकर सीनियर सिटीजन उच्च रकम निवेश कर अपनी बंपर कमाई कर सकते हैं।

Bank of india 400 Days FD में ब्याज दर

अगर कोई बैंक ऑफ इंडिया के इस स्कीम में निवेश करने की सोच रहा है, जो यहां पर बैंक कितने तक ब्याज दे रहा है, इसके बारे में जान लें, Bank of india अपने इस 400 दिन के स्पेशल एफडी योजना में सुपर सीनियर सिटीजन को 8.10 प्रतिशत से ब्याज दर दे रहा है। सीनियर सीटिजन के लिए 7.95% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7.45% ब्याज दर दे रहा है। ध्यान रहे कि बैंक ने कुछ जरुरी शर्त रखी हैं, जिससे इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 3 करोड़ या उससे कम राशि पर यहां पर खास ब्याज दर का लाभ लिया जा सकता है। इस बैंक एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए भारत के साथ अगर कोई NRI, NRO भी तो यहां पर निवेश करने का ऑप्सन मिल रहा है।

Bank of india 400 Days FD का ऐसे उठाएं लाभ

अगर कोई भी ग्राहक बैंक आफ इंडिया के इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की सोच रहे हैं। तो बैंक के द्वारा दिए जा रहे उचित ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं। बैंक आफ इंडिया के 400 दिनों में मैच्योर होने वाली इस स्पेशल एफडी को करने के लिए बैंक के आधिकारिक माध्यम को अपना सकते हैं। ग्राहक एफडी लाभ लेने के लिए बैंक की शाखा में जाना होगा। जहां आप फिक्स डिपाजिट की योजना का फॉर्म भर कर निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा बैंक के डिजिटल माध्यम से एफडी करने का ऑप्शन दे रहा है। जिसमें ग्राहक बैंक आफ इंडिया ओमनी नियो ऐप से एफडी करा सकते हैं। अगर आप के पास में बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा हैं, तो इसके जरिए आप फिक्स डिपोजिट  निवेश कर सकते हैं। बैंक के द्धारा दिए जा रहे इस खास ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं।

Bank of india 400 Days FD में बनेगी मोटी रकम

आप जरूर सोच रहे होंगे कि बैंक आफ इंडिया के इस स्पेशल एफडी में निवेश कर मोटा ब्याज पर का फायदा उठा सकते हैं। जिससे अगर आपने यहां पर ₹500000 तक का एफडी खरीद जो 400 दिनों के मैच्योरिटी पर कितना फंड बन जाएगा। इसके बारे में आपको कैलकुलेशन बताते हैं।

ग्राहक बैंक ऑफ़ इंडिया की 400 दिनों की स्पेशल एचडी में ₹500000 जमा करते हैं। तो बैंक आफ इंडिया 400 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.30 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। बीओआई के इस 400 दिनों की एफडी में 5 लाख रुपये जमा करने पर आम नागरिकों मैच्यॉरिटी पर 5,36,500 रुपये मिलेंगे। तो वही अगर सीनियर सिटिजन हैं, तो 400 दिनों की एफडी में 5 लाख रुपये जमा करने मैच्यॉरिटी पर 5,39,000 रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें-Top 5 Banks Low Interest Personal Loan: पैसा भी बचेगा और ईएमआई भी होगी कम, जानिए बैंक लिस्ट

Airtel Payment Bank Personal Loan: एयरटेल पेमेंट बैंक से ऐसे चुटकियों में पाएं ₹50000 पर्सनल लोन, जानिए तरीका

निष्कर्ष

आज हम ने इस लेख में बैंक ऑफ़ इंडिया की 400 दिनों की स्पेशल एफडी में बारे में बताया है, जिसमें निवेश करने पर आप को खास कमाई का मौका मिल जाता है। हालांकि यहां पर ग्राहक को खास तरीके से निवेश करना होगा।आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, निवेश बीमा के बारे में फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का निर्णय होगा।

Author