Income Tax Rule Changes. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या फिर इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो ऐसे कई नियम अपडेट हो गए हैं। जिनका असर सीधा आप पर होने वाला है। इन नियमों के बारे में जरूर जाना चाहिए। नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। केंद्र सरकार ने बजट 2024 में पैसे कई नियमों में संशोधन की घोषणा की थी, जो इस महीने 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गए हैं। हम आपके लिए फाइनेंस, लोन और इंश्योरेंस जैसे विभिन्न टॉपिक पर लेख लाते रहते हैं। जो आपके लिए जो आपको बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं। इन नियमों के बारे में जानते हैं जो सरकार के द्वारा अपडेट किया गया है। आपको पता चल सके और आपके विभिन्न ना रुकें।
Income Tax Rule Changes
हम आपके यहां पर सरकार के द्वारा किए गए विभिन्न तरीके के नियमों और कुछ अपडेट की जानकारी दे रहे हैं। जो पैसों लेकर है। इन जरूरी अपडेट में आधार कार्ड, शेयर बाय बैक, सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स, टीडीएस दरों पर कराधान से लेकर डायरेक्ट टैक्स पर विश्वास योजना (Rules on Income Tax, Aadhaar and TDS) को लेकर है। यह सभी अपडेट बजट के बजट में ऐलान किए गए थे। अब यह जरुरी और खास नियम प्रभाव से लागू हो गए है। इनका लोगों पर भारी असर होने वाला है। तो चलिए यहां पर इनके बारें में एक-एक करके जानतें है।
Read More:- Personal Loan Kya Hai:इमरजेंसी के समय मिला है लाखों का लोन,जानिए फुल डीटेल्स
Personal Loan Kya Hai:इमरजेंसी के समय मिला है लाखों का लोन,जानिए फुल डीटेल्स
बढ़ गए टैक्स का भारी बोझ
शेयर बाजार में निवेश करने के वाले लोगों पर यह नियम भारी पड़ने वाला है। जिससे टैक्स (Income Tax Rule Changes)का भारी बोझ बढ़ जाएगा। शेयरों के बाय-बाय पर डिविडेंड की तरह शेयर होल्डर टैक्स लागू करने का नया नियम बनाया गया है। जो इन्वेस्टर पर टैक्स का बोझ बढ़ाएगा। ऐसे में शेयरों की बायबैक के लिए भुगतान की गई राशि उन शेयरधारकों के लाभांश के रूप में टैक्स योग्य होगी, जिन्होंने इस तरह के बायबैक से भुगतान प्राप्त किया था और लागू दरों पर टैक्स लगेगा। समय-समय पर ऐसे कई कंपनी शेयर के बायबैक ऑफर देती है, जिसे निवेशक इसका फायदा लेते हैं।
अब यहां पर लागू है नई टीडीएस दरें
सरकार ने टीडीएस लेकर एक और खास नियम में बदलाव कर दिया है। जिसके तहत अब यहां पर टीडीएस दर 5 फीसदी से घटकर अब 2 फीसदी तक कर दी है। तो वही ई-कॉमर्स ऑपरेटर के लिए टीडीएस तक आप 0.1 कर दी गई है जो पहले एक फीसदी तक थी। घटी हुई टीडीएस दरों बदलाव असर होगा। जिससे यहां पर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, लॉटरी टिकट बिक्री पर कमीशन, कमीशन या ब्रोकरेज शुल्क जैसे द्वारा किए गए किराए के भुगतान से संबंधित लोगों को प्रभावित करेंगे।
डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास योजना 2024
देश में करोड़ों लोग हैं जो इनकम टैक्स दायरे (Income Tax Rule Changes) में आते हैं। जो हर साल इनकम टैक्स भरते हैं। आयकर संबंधी ऐसे कई परेशानियां लोगों को होती है जिनको सुलझाने के लिए सरकार और आयकर विभाग नए-नए प्रावधान करता है। इस कड़ी में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अब इनकम टैक्स विभागों के मामलों में एक खास योजना का शुरू कर दी है। जिससे आयकर से जुड़े विवाद जो लंबित है उनके निपटान करने के लिए अब डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास योजना 2024 आ (Direct Tax Vivaad se Vishwas Scheme 2024) गई है। ऐसे में आप का कोई यहां पर टैक्स जुड़ा विवाद का मामला पेंडिंग है। तो आप यहां पर अपील कर मामले के निपटान करने की प्रक्रिया कर सकते हैं।
आधार कार्ड
देश में विभिन्न दस्तावेज में से एक आधार कार्ड (Aadhar card) प्रमुख है। जिससे लोगों को काम करने में काफी सहूलियत हो जाती है। आप अपने आधार से प्राइवेट से लेकर सरकारी काम निपटा सकते हैं। जिससे किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है। इस कड़ी में आधार कार्ड तो लेकर खास अपडेट हो गया है। आधार नंबर के बदले आधार एनरोलमेंट आईडी, आईटीआर में आधार और पैन आवेदनों करने के प्रोसेस की अनुमति देने वाले प्रावधान एक अक्टूबर अपडेट हो गए है। सरकार दस्तावेज के दुरुपयोग और डुप्लिकेशन रोकने के लिए यह कदम उठा रही है, जिससे खास पैन कार्ड को लेकर नियम अपडेट हो गए है।
निष्कर्ष
हर महीने के शुरुआत में सरकार के द्धारा ऐसे कई अपडेट किए जाते हैं, तो देश में बड़े लेवल पर असर डालते हैं, जिससे यहां पर हाल में पैसों से लेकर कई नियम और टैक्स बढ़ (Income Tax Rule Changes) गए हैं, जो लोगों पर बोझ बढ़ाएगें। ऐसे में आप को यह खास जानकारी जरुर पंसद आई होगी। जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
Read More:-PM Kisan Yojana 18th Kist: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जल्द हे होगी जारी,जाने कैसे देखे अपना नाम
Senior Citizen Travel Insurance: सीनियर सीटिजन के बहुत जरुरी है यह Insurance, जानिए फुल जानकारी
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन, फाइनेंस, बीमा का आवेदन करने या फिर कोई फैसला लेने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लिया गया फैसला आप का होगा।
4 thoughts on “Income Tax Rule Changes: इनकम टैक्स, आधार और TDS पर नए नियम, सीधा जेब पर होगा असर, जानें”