LIC Crorepati Plan. आजकल लोगों के बड़े-बड़े सपने होते हैं। लोग जल्द से जल्द अमीर बनने की सोचते रहते हैं। अपने लाइफ में लक्जरी गाड़ी, आलीशान बंगला और यात्रा करने के लिए मोटी रकम जुटाना चाहते हैं। हालांकि अमीर बनना इतना भी आसान नहीं है। जिसके लिए आप को खास नौकरी या बिजनेस होना चाहिए। हालांकि अगर आपने ने यहां पर सोच से लिया है कि करोड़पति बनना है तो भारतीय जीवन बीमा के प्लान मददगार साबित हो सकती हैं। जो आप को निवेश करने पर मोटा रिटर्न देती है।
आज हम आप के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Crorepati Plan) के कुछ ऐसे प्लान की जानकारी दे रहे है, जो मोटे रिटर्न के तौर पर जानी जाती है। एलआईसी लगभग हर वर्ग के लोगों के लिए जबरदस्त प्लान संचालित कर रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक पॉलिसियां खरीदने के मिल जाती है।
Read More:- Income Tax Rule Changes: इनकम टैक्स, आधार और TDS पर नए नियम, सीधा जेब पर होगा असर, जानें
PM Kisan Yojana 18th Kist: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जल्द हे होगी जारी,जाने कैसे देखे अपना नाम
LIC Crorepati Plan
पैसे कमाना तो आसान है लेकिन ऐसी जगह लगाना जहां आपको करोड़ बनने (LIC Crorepati Plan) की मौका मिलता है। इनके बारे में थोड़ा जानकारी करना मुश्किल होता है। यही वजह है कि कई लोग यहां पर अपने फाइनेंसियल गोल से चूक जाते है। हम आपके लिए यहां पर जबरदस्त जानकारी लाएं हैं भारतीय जीवन बीमा के यह प्लान करोड़पति बनाने का दम रखते हैं।
LIC Jeevan Shiromani Policy
एलआईसी के विभिन्न प्लान में से एक जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( Jeevan Shiromani Policy ) भी है, जिसे नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत सेविंग स्कीम के तौर बनाया गया है। जहां सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ में मनी-बैक जीवन बीमा का लाभ मिलता है। इसमें न्यूनतम मूल बीमा राशि 1 करोड़ रुपये है।
LIC Jeevan Shiromani Policy के लिए आयु सीमा
जो जीवन शिरोमणि पॉलिसी को खरीदने की सोच रहा है, तो इसके लिए 18 साल की उम्र होनी चाहिए। पॉलिसी अवधि 14 वर्ष के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है, पॉलिसी अवधि 16 वर्ष के लिए 51 वर्ष की आयु सीमा है।
LIC Jeevan Shiromani Policy में लाभ
अगर किसी ने 14 साल का टर्म प्लान खरीदा है, तो इसमें 10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30 फीसदी का लाभ मिलता है। इसके अलावा 16 वर्ष की अवधि वाले टर्म खरीदने पर 12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35 प्रतिशत का फायदा दिया जाता है।
अगर आप चाहते हैं, कि 1 करोड़ रुपये की मूल बीमा राशि का लाभ मिले। तो यहां पर पॉलिसी खरीदने वाले ग्राहक को जीवन शिरोमणि पॉलिसी केवल चार साल के लिए निवेश करना होगा, जिससे आप को हर महीने लगभग 94,000 रुपये प्रीमियम भरना होगा। जिसके बाद उसे रिटर्न मिलेगा। LIC की यह पॉलिसी 14, 16, 18 और 20 वर्ष में मैच्योर होती है।
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy)
हम यहां पर दूसरे योजना में LIC जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Crorepati Plan) की बात कर रहे हैं जो एक नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट वाला प्लान है। जिसमें पॉलिसी धारक को कई तरह के फायदे होते है। इसमें बचत के साथ सुरक्षा बेनेफिट,पॉलिसी मैच्योर होने तक पॉलिसी होल्डर जीवित होने या पॉलिसीधारक की अचानक डेथ होने की स्थिति में परिवार को लंप सम अमाउंट प्रदान करती है। इसके साथ इसमें लोन की सुविधा भी दी जाती है।
LIC Jeevan Shiromani Policy के लिए आयु सीमा
LIC जीवन लाभ पॉलिसी में 8 साल से 59 साल के बीच कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है, आप LIC जीवन लाभ पॉलिसी को खरीद कर 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं, जिन्हें 16 से 25 साल के मैच्योरिटी पर पैसा मिल जाएगा।
LIC Jeevan Shiromani Policy में लाभ
अगर यहां पर लाखों रुपए का लाभ पाना चाहते हैं, तो इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं, जहां प्रीमियम का भुगतान हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना आधार में से एक चुन सकते हैं। अगर मान लें कि एक साल में 92400 रुपये के निवेश करते हैं तो महीने का 7700 रुपये और हर दिन 253 रुपये होगा, जिससे नियमित तौर पर प्रीमियम भरते हैं, तो र 25 साल बाद आपको 54 लाख रुपये का रुपये का मैच्योरिटी लाभ होगा। हालांकि यहां पर इस निवेश बढ़ा भी सकते हैं, जिससे लाभ में आप को 1 करोड़ रुपए की रकम बन जाए।
Read More:-Credit Score Increase Tips: इन 5 तरीकों से रॉकेट के तरह 750 प्लस हो जाएगा Credit Score! जानिए कैसे
Credit Card Without Income Proof: बिना इनकम प्रूफ के ऐसे बनेगा क्रेडिट कार्ड, जानिए खास 5 तरीके
निष्कर्ष
आज हम ने इस लेख में LIC के कुछ पॉलिसी के बारे में बताया है, जिसे खरीदने पर आप को करोड़पति (LIC Crorepati Plan) तक बनने का मौका मिल जाता है। हालांकि यहां पर ग्राहक को नियमित के तौर पर निवेश करते रहना होगा, जिस पॉलिसी को खरीदा हैं तो इसमें शर्तों का पालन करना होगा। आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन का आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लोन संबधी कदम आप का निर्णय होगा।
1 thought on “LIC Crorepati Plan: LIC की ये पॉलिसी रातों-रात बना देगीं करोड़पति, 253 रुपये से शुरु करें निवेश, जानें”