Credit Score Increase Tips. आज के इस आर्थिक दौर में इमरजेंसी के समय किसी न किसी को पैसों की जरूरत तो पढ़ ही जाती है। समस्या तब आती है, जब दुसरों से पैसे मांगने पर नहीं मिलते हैं और आप का क्रेडिट स्कोर कम या बिल्कुल खराब होता है। आप को बैंक में लोन आवेदन रिजेक्ट हो जाता है। अगर आप भी इस समास्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान ना हो क्योंकि यहां पर आप को बता रहे हैं, कैसे आप अपने क्रेडिट स्कोर 750 तक रॉकेट के तहत पहुंचा सकते हैं।
कभी ना कभी इमरजेंसी की घड़ी में मेडिकल, एजुकेशन या फिर अचानक कोई पैसों की जरूरत पड़ जाती है। तब किसी से मांगने पर भी पैसा नहीं मिलता है और आपका महत्वपूर्ण काम छूट जाता है। जिसके साथ भारी नुकसान होने के चांस रहते हैं। अगर आप भी ऐसे इमरजेंसी के समय खुद से ही पैसों का इंतजाम कर पाएं तो आपका बेहतर और खास अंकों के साथ सिबिल स्कोर मेंनटेंन रखना जरूरी है।
इन तरीकों से रॉकेट के तरह बढ़ेगा Credit Score (Credit Score Increase Tips )
अगर आप नौकरी करते हैं या फिर बिजनेस अपने क्रेडिट हिस्ट्री को मेंटेंन कर अच्छा सिबिल स्कोर बना सकते हैं। जिसे बैंक जिस बैंक आपको लोन देने में कभी मना नहीं करेंगे। हम यहां पर ऐसी खास जानकारी दे रहे है। जिससे आप का क्रेडिट स्कोर( Credit score ) तेजी से बढ़ेगा, यानि की आप को फ्यूचर में लोन के लिए कभी परेशानी नहीं होने वाली है।
ऐसे 750 तक हो जाएगा सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर को लेकर लोगों की कई परेशानी होती है। जिससे आमतौर पर सिबिल स्कोर कम होने, नहीं होने या फिर खराब होने पर लोगों की समस्याएं होती हैं। सिबिल स्कोर को कैसे 750 तक किया जा सकता है। जो बुरे दौर में आपको बैंक लोन देने में इंकार न करें तो आपके यहां पर ऐसे कई जरूरी टिप्स और ट्रिक बता रहे हैं। जिसे फॉलो करके आप संभव तरीके से अपना सिबिल स्कोर 730 से 750 के बीच या इससे ज्यादा भी कर सकते हैं।
क्रेडिट स्कोर किसी भी लोन आवेदन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो होम लोन कर लोन पर्सनल लोन के लिए जरूरी होता है आप इन तरीके से क्रेडिट स्कोर को 750 से ऊपर रख सकते हैं जिनके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स को अपनाना होगा
समय पर करें देनदारी का भुगतान
क्रेडिट स्कोर अगर वाकई में अच्छा रहना रखना है, और 750 के ऊपर रखना है। तो आपको मौजूदा देनदारियां जैसे कि छोटे लोन के ईएमआई समय से जमा करें। जिसमें आपके क्रेडिट कार्ड के बिल भी शामिल होते हैं। अगर आप भूल जाते हैं, कि ईएमआई कब जानी है। तो सुनिश्चित करें आपके खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा चालू है। जिससे आपकी कोई ईएमआई लेट नहीं होगी ।
कम यूज करें अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट
आमतौर पर प्रोफेशनल की पास क्रेडिट कार्ड तो होता ही है। जो उनके हैसियत के हिसाब से लिमिट बैंक के द्वारा दी जाती है। क्रेडिट कार्ड धारक अगर सिबिल स्कोर को ठीक-ठाक रखना चाहते हैं। जिससे बैंक लोन देने में मन ना करें तो आप क्रेडिट कार्ड की सिर्फ 40 फीसदी तक उपयोग करें। नहीं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
खास जरूरत पर ही लें अनसिक्योर्ड लोन
अगर आप बार-बार ऐसे लोन के लिए आवेदन करते हैं। जो अनसिक्योर्ड माने जाते हैं। जहां आपको कॉलेटरल के रूप में कुछ रखना नहीं पड़ता है। इससे भी क्रेडिट स्कोर कम होता है। क्योंकि बैंक की नजर में साख कम होती जाती है। धीरे-धीरे क्रेडिट स्कोर कम होने लगता है। आपको ध्यान रखना है कि बहुत जरूरत होने पर ही क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें।
बार-बार ना करें यह काम
अगर आप भी किसी भी बैंक से लोन के लिए आवेदन करते हैं या फिर बार-बार क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं। तो आपके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका निगेटिव इंपैक्ट पड़ता है। क्योंकि बैंक के द्वारा चेक किया गया क्रेडिट रिपोर्ट में कम से कम 5 से 10 पॉइंट कम हो जाते हैं। जिससे गैर जरूरी के समय लोन आवेदन करने से बचें।
जल्दी चुकाएं लोन
अगर आपका किसी भी तरह का लोन चल रहा है। तो उसकी अवधि पूरी होने से पहले लोन चुका देना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी बैंक की नजर में क्रेडिबिलिटी बढ़ती है। जिससे क्रेडिट स्कोर पर एक पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ता है।
कितने तक सही होता है क्रेडिट स्कोर
सिबिल स्कोर जिसे हम क्रेडिट स्कोर के नाम से भी जानते हैं। यह क्रेडिट स्कोर व्यक्तिगत लोगों का क्रेडिट हिस्ट्री होता है। जो कर्ज से जुड़ी जानकारी दिखता है। जहां पर लोन का आवेदन, उनका रीपेमेंट का अमाउंट से लेकर ऐसे कई क्रेडिट हिस्ट्री होती है। जिससे बैंक की नजर में लोगों की साख होती है। इस हैसियत से ही व्यक्ति लोगों को लोन मिलता है।
क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड एक क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी है। जिसे भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लाइसेंस मिला है। यह कंपनी लोगों के कर्ज से जुड़ी गतिविधि को ट्रैक करती है। जो इसे रेटिंग कर सिबिल स्कोर के नाम से जारी करती है। यह 300 से 900 के बीच होता है।
जिससे यहां पर अगर किसी का सिबिल स्कोर 300 से 600 के बीच में हैं, तो इसका मतलब है कि आप लोन चुकाने में बहुत खराब हैं। यदि किसी का 750 से 900 का सिबिल स्कोर है तो व्यक्ति कर्ज लौटाने का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। जो बैंक के नजरिए से लोन रिपेमेंट कैपेसिटी अच्छी है।
निष्कर्ष
इस लेख में हम ने कैसे किसी का सिबिल स्कोर (Credit Score Increase Tips) कम है या बिल्कुल नहीं है, कैसे इसे बेहतर कर सकते हैं। जो 750 कर हो जाएं को इन खास 5 तरीकों के बारे में बताया है। आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन का आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लोन संबधी कदम आप का निर्णय होगा।
2 thoughts on “Credit Score Increase Tips: इन 5 तरीकों से रॉकेट के तरह 750 प्लस हो जाएगा Credit Score! जानिए कैसे”