Zero CIBIL Score Par Instant Loan: जीरो सिबिल स्कोर पर ऐसे मिलता है Instant Loan, जानिए 5 खास तरीके

Zero CIBIL Score Par Instant Loan. आज की इस महंगाई में लोगों को पग-पग पर पैसों की जरूरत पड़ती है। हाल फिलहाल या फिर कभी आपने भी जरूर पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया होगा। जिसमें सिविल स्कोर कम होने के वजह से आवेदन पत्र रिजेक्ट हो गया होगा। अब सवाल आता है कि सिबिल स्कोर नहीं होने या कम होने या पर आपको पर्सनल लोन नहीं मिलता है तो इसका जवाब है मिल सकता है। क्योंकि ऐसे कई बैंकों के ऑफर और तरीके होते हैं पर्सनल लोन दिलाने में सहायक होते हैं।

लोगों के पास में ऐसे कई मौके आते हैं जब पैसा उधार नही मिलता है, जिससे आप के पास में आसानी से पर्सनल लोन एक ऑप्सन होता है, हालांकि इतना आसान नहीं है, जिससे आप को यहां पर बता रहे है, कि पर्सनल लोन आवेदन में सिविल स्कोर (Zero CIBIL Score Par Instant Loan) कम है या फिर नहीं होने पर लोन आवेदन में क्या महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। इसके बारे में बता रहे हैं।

Read More:-UPI Credit Line: बस एक क्लिक में पाएं लोन, इस तरह करें ये सर्विस एक्टिवेट, जानिए प्रोसेस

Health Insurance Claim Rejected Mistake: कभी ना करें ये गलतियों वर्ना रिजेक्ट हो जाएगा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, जानें

CIBIL Score की है खास भूमिका (Zero CIBIL Score Par Instant Loan)

इस आर्थिक युग में लोगों को हर काम में पैसे की जरूरत होती है। लेकिन समस्या तब हो जाती है। जब आपको किसी भी प्रकार से काम के लिए पैसों की जरूरत हो और कोई उधार देने पर इंकार कर देता है। तो आपके इमरजेंसी ही नहीं बल्कि जरूरी काम अटक जाते हैं। हालांकि आपके लिए आसानी से पैसा जुटाना में पर्सनल लोन एक सहायक सकता है। आप पर्सनल लोन लेकर बैंक को बाद में ईएमआई के तरीके से लौटा सकते हैं।

पर्सनल लोन कितना भी आसान नहीं है। जिससे बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने में कई पात्रता देखते हैं। जैसे कि दस्तावेज सिबिल स्कोर और आवेदक की हैसियत देखी जाती है। तब जाकर आपका पर्सनल लोन आवेदन अप्रूव होता है। कोई भी बैंक या फिर लैंडर कंपनी स्कोर खास तौर पर देखी है जो महत्वपूर्ण फैक्टर लोन राशि को प्रभावित करने में मुख्य भूमिका निभाता है।

ऐसे मिलता है लोन (Zero CIBIL Score Par Instant Loan)

जिससे आमतौर पर लोगों को पर्सनल लोन आवेदन में क्रेडिट स्कोर कम होने पर ही आवेदन पत्र रिजेक्ट हो जाता है। क्योंकि कोई भी बैंक या फिर संस्था लोग लोन आवेदन में क्रेडिट स्कोर पहले चेक करती है। इसके बाद ही आवेदन का मूल्यांकन कर लोन राशि अप्रूव करती है।

क्रेडिट स्कोर नहीं होने या फिर कम होने पर ऐसे कई तरीके हैं। जो इंस्टेंट लोन आवेदन में सहायक होते हैं। जिसके द्वारा आप का लोन आवेदन अप्रुव हो सकता है। यह कौन से तरीके हो सकते हैं। आईए जानते हैं इनके बारे में एक करके जानते हैं।

किसी गारंटर के साथ करें लोन आवेदन (Zero CIBIL Score Par Instant Loan)

अगर आपको किसी भी तरह पैसों की खास जरूरत है। तो आपके यहां पर ऐसे गारंटर को ढूंढना है। जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है। जिससे आपका लोन आवेदन जल्दी अप्रूव हो जाएगा। यहां पर एक छोटा लोन गारंटर के साथ अप्लाई करते हैं तो आपका लोन आवेदन जल्दी अप्रूव हो जाता है। गारंटर आपके परिवार या फिर साथ में नौकरी कर रहे लोग हो सकते हैं। जिसका सिविल स्कोर बैंक के मानक अंक के साथ होना चाहिए।

छोटा लोन लेकर बनाएं अपनी क्रेडिट हिस्ट्री (Zero CIBIL Score Par Instant Loan)

अगर आपको ऑनलाइन स्टैंट लोन पाना है। जिसे सिविल स्कोर नहीं है या फिर कम है। तो आपके छोटे-छोटे लोन आवेदन कर अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बनानी होगी। जिससे आपको क्रेडिट स्कोर यानी कि सिविल स्कोर बन जाएगा, तो यहां पर बैंक आप से कॉल करके ही लोन आवेदन या ऑफर के बारे में बात करेगें।

प्री अप्रूव्ड ऑफर का उठाया लाभ (Zero CIBIL Score Par Instant Loan)

आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है। अगर आप किसी कंपनी में कोई ऐसी जॉब कर रहे हैं। तो आपका खास बैंक में सेविंग और सैलरी अकाउंट होगा। बैंक अपने ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर संचालित करते रहते हैं। ग्राहक का अगर ट्रैक रिकार्ड अच्छा है। तो आपके यहां पर प्री-अप्रूव्ड ऑफर मिलते रहते हैं। आप अपने बैंकिंग एप या फिर वेबसाइट पर लॉगिन करके देखना है। जहां कोई प्री-अप्रूव्ड ऑफर तो नहीं चल रहा है। यहां पर इंस्टेंट लोन आवेदन में सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं होगी। ऑफर के तहत एक उचित राशि पर लोन मिल जाएगा

इन में दस्तावेज को लगाकर पाएं इंस्टेंट लोन (Zero CIBIL Score Par Instant Loan)

कोई भी बैंक या फिर कंपनी आवेदक का लोन आवेदक को लोन तक राशि तभी (Zero CIBIL Score Par Instant Loan)अप्रूव करती है। जब उसके पास आय एक नियमित सोर्स होता है। जिससे कंपनी यहां पर सुनिश्चित करना चाहती है। कि आवेदक का इनकम का खास कोर्स है। लोन कभी डिफॉल्ट नहीं होगा। जिससे यहां पर आप अपने फाइनेंशियल हिस्ट्री में सैलरी से जुड़े दस्तावेज जैसे कि बैंक स्टेटमेंट सैलरी स्लिप इनकम टैक्स रिटर्न जैसे दस्तावेज को बैंक के पास दिखा सकते हैं।

देश में इन दोनों नियों बैंकिंग जैसी सेवा देने में कई कंपनियां आगे है। जिससे आपको अप या फिर वेबसाइट के जरिए इंस्टेंट लोन आवेदन अपरूप हो रहा है अगर आप जानना चाहते हैं कि स्टैंड लोन बिना किसी सिविल स्कूल के कैसे आवेदन करें तो आपको किसी भी संस्था से उसके अप या वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा जिसके लिए आप जरूरी और आसान स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  •  सबसे पहले आप इनके अप या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, या फिर गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को डाउनलोड करें।
  •  जहां आपको लॉगिन कर लेना है जिसमें आपसे बैंकिंग से जरूरी डिटेल्स भरनी होगी।
  •  अब मांगे गए पैन कार्ड, आधार कार्ड दस्तावेज की जानकारी देनी होगी।
  • अब आपको लोन पर्सनल लोन ऑफर में जाना है।
  • जिसमें आप अपना आवेदन पत्र सबमिट करते ही आपको ऑफर मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपके लोन की अवधि एमआई बैंक के द्वारा चार्ज किया जा रहा ब्याज दर दिख जाएगा।
  • जिसे देखने के बाद में आवेदन को सबमिट करें।
  • जिसके बाद में लोन राशि खाते में क्रेडिट हो जाएंगी।

Read More:- Investment In FD: एफडी में निवेश करने से पहले जानें काम की 5 बातें वर्ना हो भारी नुकसान!

Union Bank Personal Loan Apply: चुटकियों में हासिल करें 1 लाख तक लोन, जानिए प्रोसेस

निष्कर्ष

इस लेख में हम ने Zero CIBIL Score Par Instant Loan टॉपक के बारे में जानकारी दी है, जिससे आप को यह लेख जरुर पंसद आया होगा, जिससे आप इस लेख को जरुरतमंद के साथ जरुर शेयर करें और खास जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन का आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लोन संबधी कदम आप का निर्णय होगा।

Author

2 thoughts on “Zero CIBIL Score Par Instant Loan: जीरो सिबिल स्कोर पर ऐसे मिलता है Instant Loan, जानिए 5 खास तरीके”

Leave a Comment