Personal Loan Kya Hai: इमरजेंसी के समय मिला है लाखों का लोन,जानिए फुल डीटेल्स

Personal Loan Kya Hai. आज के इस आर्थिक दौर में लोगों को कभी ना कभी पैसों की जरुरत तो पड़ ही जाती है। यहां पर बैंक से लोन लेकर कोई काम के लिए पैसे मिलना आम तरीकों में से एक है, जिसके बाद में ईएमआई के जरिए लौटा देते है। हालांकि आप को लोन के बारे में जरुरी जानकारी को जानना अति आवश्यक है, जिससे कभी जरुरत होने पर यह आप की नॉलेज काम आए। हम यहां पर आप को पर्सनल लोन (Personal Loan Kya Hai) के बारे में खास जानकारी दे रहे है।

आज हम इस लेख में आपको पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। जिसमें पर्सनल लोन क्या होता है। कैसे यह आम लोन से अलग होता है। अब कितने प्रकार का होता है। इससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख के अंत तक बने रहिए। देश में मौजूदा समय में लोगों की विभिन्न कामों के लिए पैसों की जरूरत के वजह से लोन से पूरी हो जातीं है।

Read More:-UPI Credit Line: बस एक क्लिक में पाएं लोन, इस तरह करें ये सर्विस एक्टिवेट, जानिए प्रोसेस

Health Insurance Claim Rejected Mistake: कभी ना करें ये गलतियों वर्ना रिजेक्ट हो जाएगा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, जानें

विभिन्न जरूरत के चलते बैंकों से उधार लेना यानी की लोन लेना एक जरूरी कदम बन गया है। जिससे विभिन्न तरह के जरूरत के लिए बैंक से लोन लेकर पैसे लेकर काम में लगा सकते हैं। हालांकि आवश्यक काम के लिए ही लोन लेना चाहिए, लोन का पैसा वेवजह खर्च करने से कर्जा बढ़ जाता है और यहां पर लोग आर्थिक तंगी से गुजरने लगते है। जिससे लोन के पैसों को उचित काम में ही लगाना चाहिए।

क्या है पर्सनल लोन ? (Personal Loan Kya Hai)

अपने होम लोन, व्हीकल लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, बिजनेस लोन, कॉमर्सियल यूज्ड कमर्शियल व्हीकल लोन आदि के बारे में सुना होगा क्या अपने पर्सनल लोन के बारे में सुना है। लेकिन इसके बारे में नहीं जानते हैं। पर्सनल लोन एक तरह का बैंकों के द्वारा दिया जाने वाला कर्ज ही होता है। जिसका उपयोग व्यक्ति अपने इंडिविजुअल खर्च के लिए कर सकता है। जैसे किसी लोन को भरना, छुट्टियों पर जाने के लिए खर्च, घर के किसी काम में पैसों की आई जरूरत पूरी करना आदि तरह से पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं।

बैंस के आसानी से पाएं (Personal Loan Kya Hai)

पर्सनल लोन आमतौर पर अनसिक्योर्ड लोन होते हैं। जिसका मतलब यह है। कि यहां पर आवेदक को किसी भी प्रकार की कोई चीज गिरवी यानी कि कॉलेटेरल के रूप में नहीं रखनी पड़ती है। इसका मतलब यह है कि लोन प्रदाता कंपनी या फिर लैंडर अधिक जोखिम वाले जोखिम लेते हैं। यही वजह है कि पर्सनल लोन की ब्याज दरें सिक्योर्ड लोन की तुलना में ज्यादा होती है।

पर्सनल लोन किसी भी कंपनी या फिर राष्ट्रीयकृत बैंक में आवेदन करने से बाद आपका राशि अप्रूव हो जाती है। जिसके बाद ही यह लोन आपके दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। आप इस लोन राशि को अपने किसी भी काम में लगा सकते हैं।  ध्यान देने वाली बातें है कि आपका लोन अप्रूव होने के बाद महीने की एक डेट से पुनर्भुगतान यानि ईएमआई भी शुरू हो जाती है। जो आपके द्वारा तय किए गए लोन की अवधि के दौरान निर्धारित राशि ईएमआई की होती है।

पर्सनल लोन के आवेदन की जानकारी और लोन पाने की जानकारी आपके अकाउंट की गतिविधि को क्रेडिट ब्यूरो के पास भेजी जाती है। जहां आपको क्रेडिट स्कोर में आपका लोन की राशि, लोन की पेमेंट कितने तक का लोन चल रहा है आदि तरह का जानकारी दिखेगी।

Personal Loans के प्रकार (Personal Loans Kya Hai)

पर्सनल लोन कितने प्रकार का होता है और यह किस तरह काम करता है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि पर्सनल लोन कई प्रकार के होते हैं। जिसमें हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं।

सिक्योर्ड पर्सनल लोन (Personal Loan Kya Hai)

सिक्योर्ड पर्सनल लोन में आपको कॉलैटरल देना होता है। जिसमें कॉलैटरल का मतलब है कि बैंक आपको उधार देने के बजाय आपका घर के कागजात, कार जैसे एसेट को गिरवी रखने का यानी कि कॉलैटरल के रूप में उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रहे यदि कोई लोन आवेदक लोन रीपेमेंट में डिफॉल्ट करता है। तो लेंडर या कंपनी इन एसेट को अपना अधिकार मान लेती है और उन्हें जब्त कर नीलाम करने की काम करती है।

अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन (Personal Loan Kya Hai)

देखा जाए तो पर्सनल लोन अधिकांश अनसिक्योर्ड होते हैं कहने का मतलब है कि इन्हें प्राप्त करने के लिए यहां पर आवेदक को कुछ भी गिरवी नहीं पर रखना पड़ता है। इसका मतलब है कि लेंडर कंपनी यहां पर पर्सनल लोन देने पर कॉलैटरल नहीं मांगती है। आप के क्रेडिट स्कोर पर ही आपको पर्सनल लोन अप्रूव कर देती है। जिससे आपके निश्चित अवधि के दौरान ईएमआई के माध्यम से इस लोन को चुकाते हैं।

काम के आधार पर  Personal Loans के प्रकार (Personal Loan Kya Hai)

किसी भी व्यक्तिगत काम के लिए पर्सनल है बैंकों से लोन लेना आसान है। जिसे पर्सनल लोन के रूप में जानते हैं।इसमें आप विभिन्न जरूरत के चलते पर्सनल लोन ले सकते हैं। जो आपके क्रेडिट स्कोर और मौजूदा सैलरी के हिसाब से मिलता है। हम आपको बताते हैं। काम के आधार पर पर्सनल लोन के बारे में।

वेडिंग लोन (Personal Loan Kya Hai)

आम तौर पर देश में सबसे ज्यादा शादियों में खर्च किया जाता है। जिससे बैंक आपको शादी प्रोग्राम में खर्च को पूरा करने के लिए किस तरह का लोन ऑफर करती है। जिससे शादी के विभिन्न कामों डेकोरेशन, वेडिंग प्लानर और कई खर्चों को कवर करने के लिए यह लोन किसी भी संपत्ति को गिरवी रखकर आसानी से मिल सकता है।

एजुकेशन लोन (Personal Loan Kya Hai)

आज की इस महंगाई में शिक्षा के मामले में काफी खर्च बढ़ गया है। जिससे आपको एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए एक खास उपाय है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट के द्वारा दिए जाने वाला पर्सनल शिक्षा लोन होता है। जिससे आप ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस जैसे एजुकेशन संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए आवेदन करते हैं।

ट्रैवल लोन (Personal Loan Kya Hai)

घूमने का प्लान कौन नहीं करता है। प्रोफेशनल वेकेशन मनाने या फिर फॉरेन ट्रिप जाने के लिए ट्रैवल लोन के लिए आवेदन करते हैं। जिसमें फ्लाइट टिकट, होटल की बुकिंग अन्य जैसे जरूरी खर्च को कवर करने के लिए यह लोन आपको लेंडर के द्वारा तुरंत मिल जाता है।

मेडिकल लोन (Personal Loan Kya Hai)

किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए आपको मेडिकल लोन मिल सकता है। जिसमें हॉस्पिटल का बिल, दवाइयां खर्च करना जरूरी जाता होता है। इस तरह के लोन से लेकर कवर करते हैं। जिससे आप के पैसों की जरुरतें पूरी हो जाती है।

Read More:-Nominee in Bank Account: बैंक खाता, शेयर में निवेश या बीमा अगर नहीं किया ये काम तो पैसा जाएगा फंस,जानें

Health Insurance Policy Rule Updates: अपडेट पर अपडेट हो गए ये खास नियम, नुकसान से बचने के लिए तुरंत जानें

निष्कर्ष

इस लेख में Personal Loan Kya Hai टॉपिक के बारे में बताया है, जिससे यहां पर आप को लेख में दी गई जानकारी  जरुर पंसद आई होगी। इस तरह के खास जानकारी के लिए हमारी बेवसाइट पर विजिट करते हैं, हालांकि कोई सवाल या सुझाव हैं तो कमेंट कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर- यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स और बैंक के वेबसाइट से जुटाई गई है। जिससे यहां पर कोई त्रुटि हो सकती है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी लोन का आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां पर लोन संबधी कदम आप का निर्णय होगा।

Author

2 thoughts on “Personal Loan Kya Hai: इमरजेंसी के समय मिला है लाखों का लोन,जानिए फुल डीटेल्स”

Leave a Comment