Annual Multi-Trip Insurance: एनुअल मल्टी ट्रिप बीमा जो बचाता है आप का पैसा और समय, जानिए

Annual Multi-Trip Insurance. आज के इस आर्थिक दौर में लोगों के लिए इंश्योरेंस एक ऐसा प्रोडक्ट है। जो जोखिम को कवर करने के लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है। हम आपके इंश्योरेंस के बारे में ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी लाते रहते हैं। जो आपके लिए बड़े काम की साबित होती है। अगर आप उन लोगों में से एक हैं। जो अक्सर विदेश में यात्रा करने की प्लान करते हैं या फिर विभिन्न कामों को वजह से आपको अक्सर भारत के बाहर विदेश में यात्रा करनी पड़ती है। तो आपके लिए एनुअल मल्टी ट्रिप बीमा (Annual Multi-Trip Insurance) जरूरी हो जाता है।

जिसमें कई तरह के कवर मिलते है। तो आपको एक बार इसके बारे में आपको जरूर सोचना चाहिए। लोग इंश्योरेंस के बारे में काम जानते हैं। जिससे शिक्षात्मक उद्देश्य से हम आपके लिए ऐसे बीमा से संबंधित जानकारी लाते रहते हैं। जो आपके ज्ञान को बढ़ाएगी और काम आने पर आप इससे अधिक जानकारी कर अपने लिए बेहतर इंश्योरेंस खरीद पाएंगे। हम आपके यहां पर एनुअल मल्टी ट्रिप बीमा (Annual Multi-Trip Insurance) के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कंपनियों के द्वारा सेल किया जा रहा है।

Read More:-UPI Credit Line: बस एक क्लिक में पाएं लोन, इस तरह करें ये सर्विस एक्टिवेट, जानिए प्रोसेस

Health Insurance Claim Rejected Mistake: कभी ना करें ये गलतियों वर्ना रिजेक्ट हो जाएगा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, जानें

जानिए क्या है Annual Multi-Trip Insurance

एनुअल मल्टी ट्रिप बीमा (Annual Multi-Trip Insurance)  बीमा को सालाना यात्रा बीमा के रूप में जाना जाता है। ऐसे लोग ऐसे व्यक्ति जो अक्सर विदेश यात्रा करने करते रहते हैं तो इन पॉलिसी का उपयोग करके समय और पैसा दोनों ही सेव कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि एक बार यात्रा पॉलिसी में सिर्फ एक ही अवधि पर सुरक्षा मिलती है। लेकिन अगर ऐसे व्यक्ति जो मल्टीपल यात्राएं करते हैं। तो आपके लिए मल्टी ट्रिप यात्रा बीमा जरूरी हो जाता है।

ऐसे कई लोग जो मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले प्रोफेशनल या फिर अपने बिजनेस को करने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा इंश्योरेंस है जो अक्सर यात्रा करने की प्लानिंग करते रहते हैं। तो फ्लाइट टिकट, रहने का इंतजाम, खाने-पीने जैसे आवश्यक खर्चों के अलावा कई चीजों के लिए यह बीमा जरुरी हो जाता है।

Annual Multi-Trip Insurance में कवर

एनुअल मल्टी ट्रिप बीमा को खरीदने से पहले आपके यहां पर मिलने वाले कवर के बारे में जरूर जाना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं है जो साल भर में कई विदेशी यात्राएं करते हैं। तो एनुअल मल्टी ट्रिप बिना बीमा एक खास बीमा है। जिसमें कंपनियों के द्वारा कई स्तर पर कवरेज मिलता है। हालांकि   योजना का प्रकार और बीमा कर्ता वाली कंपनियां में यह अलग-अलग होता है। सामान आधार पर इन पॉलिसियों में मेडिकल कवर, बैगेज के नुकसान कवर, कैंसिलेशन कवर शामिल है।

इसके अलावा कुछ पॉलिसी में कीमती सामान की कवर, इंडिविजुअल एक्सीडेंट कवर और कानूनी सलाह कवर भी शामिल शामिल होता है। इस इंश्योरेंस के तहत विदेश यात्रा के दौरान अचानक बीमारी, डेथ या चोट के कारण किसी इमरजेंसी कंडीशन में पॉलिसी धारक या उनके परिवार के सदस्यों को मेडिकल खर्च दावा कर सकते हैं। कैंसिलेशन के मामले में इस बीमा पॉलिसी के कवर में यात्रा रद्द होने की स्थिति में फ्लाइट खर्च और होटल बुकिंग को बचाने में मदद करता है।

हालांकि इस तरह के कवर यानि योजना को खरीदने से पहले  कुछ जरूर पहलुओं के बारे में जरूर पढ़ लेना चाहिए। जो अकसर कंपनी छोटे शब्दों में लिख देती है। आप सोच रहे होंगे कि ट्रैवल इंश्योरेंस में आपको एक ही पॉलिसी में सभी सुविधाएं मिल जाती है। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बातें है कि ट्रैवल इंश्योरेंस के कई प्रकार होते हैं। जिससे आपको जरूर जाना चाहिए।

खोई हुए पासपोर्ट के लिए कवर- यह बीमा धारक द्वारा अपना पासपोर्ट खो जाने की कंडीशन में नया डुप्लीकेट पासपोर्ट हासिल करने वाले खर्च को कवर करता है।

स्पोर्ट में कवर- लोग विदेश में यात्रा करते हुए कई तरह की एक्टिविटी करते हैं। जिससे इन गतिविधियों में जोखिम होता है। तो आपको स्पोर्ट कवर जरूर लेना चाहिए। क्योंकि इन एक्टिविटी में चोट लगने और गतिविधि क्षतिग्रस्त या चोरी हुए उपकरणों के खिलाफ आपको कवर मिल सकता है।

Annual Multi-Trip Insurance में नही मिलता ये कवर

ध्यान देने वाली बातें है कि एनुअल मल्टी ट्रिप बीमा में ऐसी कई चीजे हैं।  जो कवर नहीं की जाती है। इनके बारे में जानना आपको महत्वपूर्ण है। क्योंकि एनुअल पॉलिसी के अंतर्गत कुछ कवर नहीं किया जाता है। इसे हम यहां पर जानते हैं। पहले से मौजूद मेडिकल कंडीशन को कर नहीं किया जाएगा यहां तक बहुत गंभीर जान लेवा बीमारी ना हो इसके अलावा आप यहां पर निम्नलिखित स्थितियों को जान सकते हैं। जिसमें एनुअल ट्रिप मल्टी ट्रिप इंश्योरेंस में खर्च का कवर नहीं दिया जाएगा।

  • कोई मानसिक बीमारी
  • आत्महत्या या आत्महत्या का प्रयास
  • खुद को लगी चोट या बीमारी
  • तनाव, अवसाद या चिंता
  • शराब या नशीली दवाओं का सेवन
  • विदेश में इलाज के लिए यात्रा करने पर होने वाला कोई भी खर्च कवर नहीं किया जाएगा
  • लाइलाज बीमारी से पीड़ित पर कवरेज प्रदान नहीं किया जाएगा
  • लापरवाही के कारण पासपोर्ट की चोरी या नुकसान के कारण

क्यों खरीदें Annual Multi-Trip Insurance

आप सोच रहे होंगे कि वार्षिक मल्टी ट्रिप बीमा योजना क्यों चुने। तो यहां पर इस इंश्योरेंस में कई तरह के लाभ होते हैं। जो पॉलिसी धारक को सुविधा देते हैं और खर्च को बचाते हैं। अक्सर विदेश की यात्रा करने वाले व्यक्ति को एक बार सालाना मल्टी ट्रिप बीमा के बारे में जरूर सोचना चाहिए और खरीदना चाहिए।

मिलता है कैंसिलेशन का लाभ

किसी दिए गए साल में सभी यात्राओं के लिए एक स्वचालित रद्दीकरण कवर मिलता है। इसे आसान भाषा में समझें तो यदि किसी कारण से कोई यात्रा रद्द हो जाती है, तो पॉलिसी धारक बीमाकर्ता से छूटी हुई उड़ानों और होटलों की लागत के लिए क्लेम कर सकते हैं।

सेव होता समय और पैसा

वार्षिक मल्टी ट्रिप बीमा योजना अकसर यात्रा करने वाली लोगों को बार-बार बीमा खरीदने से अधिक लागत और परेशानी से बचाता है। इस इंश्योरेंस में विदेशी मेडिकल इमरजेंसी खर्चों को कवर मिलता है। व्यक्ति इस बीमा में ऐसे कई एलऑन विकल्प चुन सकते हैं। जिससे एडवेंचर स्पोर्ट कर से लेकर लाभ ले सकते हैं।

Read More:- Investment In FD: एफडी में निवेश करने से पहले जानें काम की 5 बातें वर्ना हो भारी नुकसान!

Union Bank Personal Loan Apply: चुटकियों में हासिल करें 1 लाख तक लोन, जानिए प्रोसेस

डिस्क्लेमर- आज हम ने इस लेख में वार्षिक मल्टी ट्रिप बीमा योजना (Annual Multi-Trip Insurance) की जानकारी दी है, जिससे यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। किसी भी पॉलिसी को खरीदने से पहले आप कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ें तभी अंतिम निर्णय लें।

Author

2 thoughts on “Annual Multi-Trip Insurance: एनुअल मल्टी ट्रिप बीमा जो बचाता है आप का पैसा और समय, जानिए”

Leave a Comment